* युवक के ससुरालवालों पर हत्या का आरोप
* शहर के सिंघवा मोहल्ले की वारदात
![]() |
इनसेट में राहुल महथा व उसके शोकाकुल परिजन। |
पूजा के बहाने के युवक को बुलाया ससुराल
उन्होंने बताया कि मंगलवार को मोहल्ले में शीतला माता की वार्षिक पूजा थी। उसी क्रम में ससुरालवाले ने साजिश के तहत बेटे को बुलाकर उसकी हत्या गला दबाकर करने के बाद लाश को बगल के कुएं में फेंक दिया। जब देर रात राहुल घर नहीं लौटा तो खोजबीन होने लगी। तब छोटा बेटा खोजने निकला तो कुएं के पास राहुल का चप्पल देख शक हुआ। उसने घरवालों को इसकी सूचना दी। इसके बाद कुएं में झग्गड़ डाल गया तो उसमें युवक का कपड़ा फंसा। इसके बाद उसे बाहर निकाला गया। परिजनों को लगा कि अभी उसमें जान बाकी है। इस कारण आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक की हत्या में शामिल लोग रह चुके हैं दागी
अनु देवी का कहना है कि उनके बेटे की हत्या में शामिल लोग पहले दागी रह चुके हैं। पूर्व ने एक की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। पुन: उसी ने मेरे बेटे को अन्य के साथ मिलकर मार डाला है। घटना के बाद युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
After love marriage, there was a dispute with the wife, then the body of the young man was found in the well
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.