* आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने की बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना
![]() |
बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने के बाद सुदेश, देवशरण व अन्य। |
Deoghar : आजसू सुप्रीमो सह राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो ने रविवार को बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना की। गोड्डा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए सुदेश महतो देवघर पहुंचे थे। पूजा अर्चना के बाद स्थानीय परिसदन में पत्रकारों से बाद करते हुए सुदेश महतो ने कहा कि राज्य में इंडिया गठबंधन की सरकार को बहुमत तो मिल गया, लेकिन सदन के अंदर घटक दलों में कड़वाहट भी देखने को मिल रही है। इन दिनों को विधानसभा की कार्यवाही चल रही है। इस दौरान विपक्ष उतना आक्रमक नहीं है, जितना सत्ता पक्ष के विधायक और मंत्रिमंडल के सदस्यगण हैं। सत्ता पक्ष के मंत्री और विधायकों के बीच आपस के संवाद का स्तर अनुकूल नहीं है। ऊपर से सब कुछ ठीक लग रहा है, लेकिन अंदरखाने में कहीं न कहीं कुछ है, जिसका प्रभाव राजद, कांग्रेस और झामुमो के संवाद में दिख रहा है। सुदेश ने बांग्लादेशी घुसपैठ को देश और झारखंड के लिए बड़ी समस्या बताई। उन्होंने कहा कि बंगाल और झारखंड के लिए बांग्लादेशी घुसपैठ बड़ी चुनौती है। अंतरराष्ट्रीय सीमा झारखंड से लगा हुआ है, जिससे बांग्लादेशियों का घुसपैठ हो रहा है। बंगाल और झारखंड के साथ मिलकर केंद्र सरकार को तत्काल एक टास्क फोर्स बनाना चाहिए, जिसे घुसपैठ को रोका जा सके। बांग्लादेशियों को चिह्नित कर कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई होनी चाहिए।
All is not well between JMM-Congress and RJD, it is visible in the dialogue between the three in the Assembly: Sudesh
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.