GA4-314340326 सिल्ली: बालू माफियाओं के खिलाफ आक्रोश, निकाला मशाल जुलूस

सिल्ली: बालू माफियाओं के खिलाफ आक्रोश, निकाला मशाल जुलूस

  

silli(ranchi)  अवैध बालु ढुलाई के खिलाफ एवं सिल्ली थाना कांड संख्या 29/ 25 तहत दर्ज मामले के खिलाफ झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा सिल्ली के द्वारा मंगलवार शाम को मशाल जुलूस निकाला गया व बालु माफियाओं का पुतला दहन किया गया। मशाल जुलूस टुटकी गांव के दुर्गा मंदिर के समीप से सिल्ली बजार बुंडू चौक, काली मंदिर चौक होते हुए थाना चौक से वापस बुंडू चौक पर समापन किया गया। जहां बालु माफियाओं का पुतला दहन किया गया। जुलूस का नेतृत्व जेएलकेएम के वरिय उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ महतो ने किया। लोगों ने जुलूस में हेमंत सरकार हाय हाय, स्थानीय विधायक हाय हाय, बीडीओ सीओ हाय हाय, पुलिस प्रशासन हाय हाय, बालु माफियाओं होश में आओ, अवैध बालू ढुलाई बंद करो, निर्दोष लोगों पर दर्ज मामले वापस लो के नारे लगाए गए। मौके पर देवेन्द्र नाथ महतो ने कहा कि क्षेत्र के नदियों से लगातार अवैध बालु की खनन और ढुलाई हो रही जिससे नदियों का अस्तित्व पर भी खतरा है। नदी के सहारे ही हमलोग की खेती का काम होता है। जेसीबी और पोकलेन मशीन से बालू माफियाओं के द्वारा बालू उत्खनन किया जा रहा है। बताया कि अवैध बालू के उठाव पर रोक को सरकार से लगातार गुहार लगाया गया, लेकिन इसके बावजूद भी लगातार क्षेत्र से बालू उठाव हो रहा है। उन्होंने अवैध बालु ढुलाई बंद न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर कृष्णा महतो, मोहम्मद जाकिर खां, खुदीराम महतो, गुहीराम स्वांसी समेत महिला पुरुष शामिल थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने