मृतक के बेटे समेत आक्रोशित लोगों ने पुलिस-प्रशासन पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया
![]() |
गुस्साए लोगों को समझाते थाना प्रभारी। |
Giridih जमीन विवाद में हुए अशोक भदानी हत्याकांड के बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। शुक्रवार को देर रात मृतक के परिजन और ग्रामीण नेशनल हाइवे गिरिडीह-डुमरी रोड को जाम कर दिया। मृतक के बेटे सुबोध भदानी समेत आक्रोशित लोगों ने करीब डेढ़ घंटे तक सड़क पर नारेबाजी की और पुलिस-प्रशासन पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया। परिजनों का कहना है कि शहर के होटल कावेरी के मालिक शिव कुमार भदानी और उनका बेटा कुलदीप भदानी हत्या की साजिश में शामिल हैं, लेकिन पुलिस अब तक उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी है। मृतक के बड़े पुत्र सुबोध का कहना है कि उसके पिता मकान बना रहे थे और उसी में पानी डालने गए थे। इसी दौरान कैलाश राम और उनके घरवालों ने सुनियोजित योजना के तहत उसके पिता पर टूट पड़े और बेरहमी से हमला कर हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि पूरी घटना जमीन के पुराने विवाद के कारण घटी है। मेरी और उनकी जमीन अगल-बगल में है, जिस पर कैलाश राम बिना किसी कागजात के कब्जा किए हुए हैं।
असली साजिशकर्ता शिवकुमार भदानी: सुबोध
इधर, सुबोध का कहना है कि इस पूरे मामले का असली साजिशकर्ता शिवकुमार भदानी है, जो अन्य माफिया के साथ मिलकर जमीन को हड़पने का काम करते हैं। शिवकुमार भदानी, उसके दो बेटे और भतीजे ने मिलकर घटना को अंजाम दिया और खुद फरार हो गए। नेशनल हाइवे जाम की सूचना पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो और एसआई राहुल सिंह मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया, इस दौरान मृतक के पुत्र ने शिवकुमार भदानी, उसके पुत्र और भतीजा को गिरफ्तार करने की मांग रखी। इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी ने कहा कि शिवकुमार भदानी फरार है। खोज जारी है। अन्य तीन अभियुक्त कैलाश राम और उनके दोनों पुत्रों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
Ashok Bhadani murder case: The relatives of the deceased and the villagers blocked the NH for hours
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.