GA4-314340326 जागरूक व संवेदनशील समाज पर हेसल में चलाया जागरूकता अभियान

जागरूक व संवेदनशील समाज पर हेसल में चलाया जागरूकता अभियान

angara(ranchi)  जेडी नेशनल बीएड कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा हेसल गांव में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। इसका विषय "जागरूक और संवेदनशील समाज" रखा गया है। जिसका उद्देश्य समाज में जागरूकता फैलाना और सामाजिक उत्तरदायित्व को बढ़ावा देना है। शिविर का शुभारम्भ राजकीय मवि हेसल में पौधरोपण के साथ हुआ। पहले दिन बुधवार को एनएसएस स्वयंसेवकों ने बाल शोषण और बाल शिक्षा विषय पर जागरूकता के लिए गांव के चौक पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर रैली निकाली। ग्रामीणों ने भी सहयोग किया। कार्यक्रम पदाधिकारी विनीता कोनगाड़ी ने बताया की इस शिविर से समाज में जागरूकता फैलाना व स्वयंसेवकों को सामाजिक सेवा का वास्तविक अनुभव कराना है। मौके पर जयंत भंडारी, महुआ मंडल, बिनय कुमार पात्र, देवाशीष चक्रवर्ती, तलत जबीं, प्रियंका जायसवाल आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने