GA4-314340326 बीआईटी ने बच्चों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए समर्पण, धैर्य और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी : डीसी

बीआईटी ने बच्चों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए समर्पण, धैर्य और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी : डीसी

* बीआईटी देवघर में टेक्नो-कल्चरल फेस्ट 2025 शुरू

टेक्नो-कल्चरल फेस्ट उत्थान-25 का उद्घाटन करते डीसी विशाल सागर।
Deoghar : बीआईटी देवघर में वार्षिक टेक्नो-कल्चरल फेस्ट "उत्थान-25" की भव्य शुरुआत शुक्रवार रात से हुई। इसका उद्घाटन जिले के उपायुक्त विशाल सागर ने किया। मौके पर संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) स्वपन कुमार गोराई उपस्थित थे। ज्ञात हो कि यह उत्सव तीन दिनों तक चलेगा, जिसमें छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक, तकनीकी एवं मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने सभी छात्रों को प्रेरित करते हुए लक्ष्य प्राप्ति के लिए समर्पण, धैर्य और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। वहीं, दिनभर तकनीकी एवं मनोरंजक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। साथ ही तकनीकी आयोजनों में "ट्रेलब्लेज़र्स", "ट्रिवियामास्टर्स" और "जंकयार्ड" जैसी प्रतियोगिताएँ शामिल रहीं। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में "महाभारत" नाटक, "चॉक डस्टर एंड ब्रोकन हार्ट", शास्त्रीय नृत्य एवं गायन की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं। इस अवसर पर संस्थान के अधिकारी, प्रोफेसर एवं संस्थान के सभी संकाय सदस्य, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अभिभावक उपस्थित थे।
नृत्य प्रस्तुत करतीं छात्राएं। 




BIT inspired the children to achieve their goals with dedication, patience and to move ahead in life: DC

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने