GA4-314340326 भाजपा नेता हत्याकांड : आजसू ने भी 27 मार्च को बुलाया रांची बंद, हत्या की कड़ी निंदा की

भाजपा नेता हत्याकांड : आजसू ने भी 27 मार्च को बुलाया रांची बंद, हत्या की कड़ी निंदा की

अनिल टाईगर का फाइल फोटो।
Ranchi : अनिल टाइगर की हत्या के विरोध में आजसू पार्टी ने भी 27 मार्च को रांची बंद का आह्वान किया है। पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय महतो ने कहा कि अनिल टाइगर ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत आजसू से की थी और आजसू के जिलाध्यक्ष भी रहे थे। अनिल की हत्या की सूचना पर आजसू पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो, मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत, विधायक निर्मल महतो, पूर्व विधायक लंबोदर महतो, वरिष्ठ नेता प्रवीण प्रभाकर समेत पूर्व कुलपति डॉ. यूसी मेहता, जिलाध्यक्ष संजय महतो, बनमाली मंडल, दीपक महतो, संजय मेहता, हरीश कुमार, वीरेंद्र तिवारी, एतवा उरांव, मोहसिन खान, पूर्व जिप सदस्य मीना देवी, फूल कुमारी देवी, डॉ. मदन महतो, रूपलाल महतो, डॉ. मुकुंद मेहता, दुबराज महतो सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रिम्स के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे थे। इस हत्याकांड से सभी शोकाकुल थे।

भाजपा पहले ही कर चुकी है बंद का आह्वान : बीजेपी ने बुलाया रांची बंद

 राज्य में कानून-व्यवस्था ध्वस्त, अपराधियों का राज : सुदेश महतो 

सुदेश महतो ने रिम्स के ट्रॉमा सेंटर पहुंचने के बाद घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और राज्य अपराधियों–माफिया के हवाले है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार को आमजन के जान माल की कोई चिंता नहीं। जब जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता का भगवान ही मालिक है। सुदेश महतो ने दिवंगत अनिल टाइगर की पत्नी, पुत्र एवं परिजनों को ढाढस बंधाया।

हत्या की सीबीआई जांच हो : प्रवीण प्रभाकर 

आजसू के वरिष्ठ नेता प्रवीण प्रभाकर ने हत्या की निंदा करते हुए कहा कि अनिल टाइगर एक सक्रिय उभरते नेता थे और उनकी हत्या एक साजिश के तहत की गई है, जिसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। राज्य सरकार फेल साबित हुई है। 

 अपराधियों का मनोबल बढ़ा : डॉ. देवशरण भगत

आजसू के मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा है कि राज्य में अब कोई भी सुरक्षित नहीं है। अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि कांके थाना से थोड़ी दूर पर अपराधी एक राजनीतिक की हत्या हो जा रही है।


BJP leader murder case: AJSU also called for Ranchi bandh on March 27, strongly condemned the murder


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने