GA4-314340326 Baba Baidyanath Temple : तीन दिवसीय राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव 6 मार्च से, डीसी ने तैयारी का लिया जायजा

Baba Baidyanath Temple : तीन दिवसीय राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव 6 मार्च से, डीसी ने तैयारी का लिया जायजा

तैयारी की जानकारी लेते डीसी विशाल सागर।
Deoghar : तीन दिवसीय राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव 6 मार्च से शुरू हो रहा है। आयोजन को लेकर डीसी विशाल सागर ने केकेएन स्टेडियम का निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी ने तीन दिवसीय बाबा बैद्यनाथ महोत्सव के आयोजन को लेकर की जाने वाली विभिन्न तैयारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही स्टेडियम में आमजनों के सुविधा के साथ बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय एवं विभिन्न स्टॉल के साथ फूड कोर्ट की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कहीं।  डीसी ने कहा कि  महोत्सव में अलग-अलग दिन के लिए अलग-अलग थीम पर आधारित आयोजन किया जाए, ताकि बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ा जा सके। साथ हीं कार्यक्रम के तहत लेजर शो, थ्री डी शो, आर्ट गैलेरी, फूड गैलेरी के अलावा स्कूल व कॉलेज के बच्चों को जोड़ा जाएगा। महोत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। आयोजन में स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ स्कूल व कॉलेज के बच्चों एवं युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न खेलों से संबंधित प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। निरीक्षण में अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, नजारत उपसमाहर्ता शैलेश कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा मुकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।


Baba Baidyanath Temple: Three-day state Baidyanath Mahotsav from March 6, DC took stock of the preparations.



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने