Rahe (Ranchi) : राहे थाना क्षेत्र के बुरुडीह आम बगान के पास यात्री शेड की दीवार से टकराकर बाइक सवार की मौत हो गई। दुर्घटना मंगलवार रात 10 बजे के आसपास की बताई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, सिल्ली थाना क्षेत्र के बासुडीह गांव निवासी 35 वर्षीय कृष्णा महतो अपने मामा के घर नावाडीह गांव आया हुआ था। मंगलवार रात को वह भोजन करने के बाद सिल्ली जाने के लिए बाइक (JH 09AZ4868) से निकला। बुरुडीह आम बगान के पास तेज रफ्तार में यात्री शेड की दीवार से टकरा गया। टक्कर से बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो हुई। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने राहे पुलिस को घटना की सूचना दी। थाना प्रभारी यशवंत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम कराने के लिए रिम्स भेज दिया। इधर, घटना की सूचना मिलने पर राहे के जिप सदस्य बादल महतो, आजसू प्रखंड अध्यक्ष रंगबहादुर महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष पशुपति अहीर, देवगुण महतो घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली। साथ ही, परिजनों को मदद का आश्वासन दिया।इनसेट में मृतक व घटनास्थल पर पड़ी बाइक।
Bike collided with the wall of the passenger shed in Rahe, rider died
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.