![]() |
kanke (Ranchi): कांके थाना के पास 26 मार्च को श्री महावीर मंडल कांके के अध्यक्ष सह भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य इंद्रजीत कुमार अनिल उर्फ अनिल टाइगर की हत्या की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं है, इससे पहले ही श्री श्री महावीर मंडल केंद्रीय पूजा समिति डोल मेला समिति सुकुरहुटू, कांके के अध्यक्ष सह वरीय भाजपा नेता राजकुमार महतो को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इसे गंभीरता से लेते हुए राजकुमार महतो ने शुक्रवार को ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल, डीएसपी अमर कुमार पांडेय और कांके थाना प्रभारी सुशील कुमार से मिलकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया है कि सोशल मीडिया पोस्ट पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। @theinfotech7423 सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए धमकी दी गई है कि अनिल टाइगर के बाद अबकी राजकुमार महतो की बारी है। राजकुमार महतो ने अपने तथा अपने परिवार पर हमले की आशंका जताई है। उन्होंने कहा है कि वे प्रायः अनिल टाइगर के साथ रहते थे। ऐसे में प्रशासन उन्हें सुरक्षा प्रदान करे और धमकी देने वाले पर सख्त कार्रवाई करे।
कुछ माह पहले अनिल टाइगर को भी मिली थी धमकी
बताते चलें अनिल टाइगर को भी कुछ माह पहले कुछ लोगों ने धमकी दी थी, लेकिन इसपर पुलिस प्रशासन ने गंभीरतापूर्वक कार्रवाई नहीं की। इधर, गुरुवार की देर रात उनकी पत्नी लता देवी ने अज्ञात अपराधकर्मियों के विरुद्ध हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और कांके विधायक सुरेश कुमार बैठा अनिल टाइगर के गांव जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की। हत्या में शामिल अपराधियों को जल्द पकड़ने का भरोसा दिया।
एफआई की कॉपी
Breaking: After the murder of Kanke Mahavir Mandal President, Sukurhutu Mahavir Mandal President receives death threat
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.