GA4-314340326 सीएम ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया स्मार्टफोन, कहा- यह आपके काम को आसान बनाएगा

सीएम ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया स्मार्टफोन, कहा- यह आपके काम को आसान बनाएगा

सीएम की अपील... स्मार्टफोन का सावधानी से इस्तेमाल करें, प्रलोभन वाले संदेशों से बचें 

सेविका को स्मार्टफोन देते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन।
Ranchi : आज तकनीक का जमाना है। तकनीकें भी हर दिन तेजी से बदल रही हैं। ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्रों के  माध्यम से संचालित योजनाओं, सेवाओं एवं गतिविधियों में डिजिटाइजेशन को बढ़ावा दिया जा रहा है, ताकि महिलाओं और बाल कल्याण के क्षेत्र में  किए जा रहे कार्यों में सहूलियत के साथ तेजी आ सके। उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहीं। वे बुधवार को झारखंड मंत्रालय में महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा आंगनबाड़ी सेविकाओं, पर्यवेक्षिकाओं और हेल्प डेस्क कर्मियों के बीच स्मार्टफोन वितरण के लिए आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आज हर हाथ में स्मार्ट फोन है। स्मार्ट फोन आपके साथ चौबीसों घंटे रहने वाले एक सहयोगी की भूमिका निभा रहा है। यह आपके कार्यों को आसान बना रहा है। ऐसे में इसके बिना एक कदम भी आगे बढ़ना आसान नहीं है। इसी बात को ध्यान में रखकर सरकार आंगनबाड़ी सेविकाओं, पर्यवेक्षिकाओं एवं हेल्थ डेस्क कर्मियों को स्मार्टफोन दे रही है, ताकि आप अपने कार्यों को बेहतर तरीके से कर सकें। इससे आप आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित गतिविधियों और कार्यों से संबंधित हर दिन की विवरणी और रिपोर्ट को आसानी से तैयार करने के साथ सुरक्षित भी रख सकेंगे। इसके जरिए आपके द्वारा किए गए कार्यों की रियल टाइम मॉनिटरिंग हो सकेगी।

 स्मार्टफोन का सुरक्षित तरीक़े से सदुपयोग करें

मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी सेविकाओं और पर्यवेक्षिकाओं से कहा कि आपको जो स्मार्टफोन दिया जा रहा है, उसका इस्तेमाल सरकार द्वारा बताए गए एप्प के जरिए सरकारी कार्यों में करें। अपने मोबाइल फोन में एप्प डाउनलोड करने में सावधानी बरतें। लोक- लुभावन तथा प्रलोभन वाले संदेशों के झांसे में ना आएं। इसमें थोड़ी सी भी चूक और लापरवाही  बरती तो आपको आर्थिक नुकसान के साथ कई अन्य परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है , ऐसे में अपने स्मार्टफोन का सुरक्षित तरीके से सदुपयोग करें।

 स्मार्टफोन के भी सकारात्मक और नकारात्मक पहलू  हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज स्मार्टफोन के कारण पूरी दुनिया मुट्‌ठी में कैद सी हो गई है। आपके स्मार्टफोन में हर वह जानकारी उपलब्ध है, जिसको जानने की आपको इच्छा होती है। आज स्मार्ट फोन के कारण हमारी जिंदगी का हर पल प्रभावित हो रहा है। आप घर में पर्स भूल सकते हैं, लेकिन स्मार्ट फोन छोड़ना नहीं भूलते। ऐसे में यह कहना लाजमी है कि हर चीज की तरह स्मार्ट फोन के भी सकारात्मक और नकारात्मक पहलू हैं। विशेषकर जिस तरह स्मार्टफोन के जरिए अपराध के विभिन्न स्वरूप सामने आ रहे हैं, वह काफी चिंता वाली बात है। ऐसे में यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस रूप में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं। अगर स्मार्टफोन का सुरक्षित तरीके से उपयोग करेंगे, तो इससे आपकी जिंदगी काफी आसान बन जाएगी। परंतु,  इसके उपयोग में सावधानी बरतना नितांत आवश्यक है। मौके पर मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार,  महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव मनोज कुमार, निदेशक, सामाजिक सुरक्षा किरण कुमार पासी समेत कई अधिकारी तथा आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं  पर्यवेक्षिकाएं मौजूद थीं।



CM gave smartphones to Anganwadi workers, said- this will make your work easier

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने