Chanho (Ranchi): चान्हो थाने की पुलिस ने अलग-अलग मामले में गुरुवार को चार बदमाशों को पकड़कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता ने बताया कि बुधवार शाम को संध्या गश्ती के दौरान चोरेया डोंबाटोली रोड में दो लोगों को पकड़ा गया है। इनके पास से 9एमएम पिस्टल की 20 जिंदा गोली बरामद हुई है। गोली के साथ पकड़े गए बदमाश इरगू टोली सुखदेव नगर, रांची के रहने वाले रोहित खलखो और सागर उरांव को भी जेल भेज दिया गया है। वहीं, रांची-डाल्टनगंज मार्ग (NH-39) पर उसी रात को अवैध रूप से लकड़ी ले जा रही एक पिकअप वैन (JH01 EX 5306 ) को खदेड़ कर पकड़ा गया है। पिकअप वैन में सखुआ के 40 बोटे लदे हुए थे। पिकअप वैन से अवैध लकड़ी के परिचालन में शामिल कूटे सिकीदारी निवासी बसीर सेख और आफताब हुसैन उर्फ बबलू को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।गिरफ्तार आरोपी।
![]() |
वैन सहित जब्त सखुआ के बोटे। |
Chanho: 4 arrested in different cases, cartridges and van seized
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.