GA4-314340326 मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने घर में किया दावत-ए-इफ्तार का आयोजन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने घर में किया दावत-ए-इफ्तार का आयोजन

दावत-ए-इफतार में शामिल रोजेदार, स्पीकर, सीएम व अन्य।
Ranchi :  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने माह-ए-रमज़ान के मुबारक मौके पर सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में दावत -ए- इफ्तार का आयोजन किया। मुख्यमंत्री ने सभी रोजेदारों को रमजान की दिली मुबारकबाद दी । मौके पर सभी धर्म के लोगों ने एक साथ रोजा इफ्तारी की। दावत -ए- इफ्तार में मुख्यमंत्री के साथ सभी ने राज्य की उन्नति, सुख- समृद्धि, विकास और अमन- चैन के साथ- साथ प्रेम-भाईचारा, खुशहाली, बरकत और रहमत की दुआ की। दावत-ए -इफ्तार में मंत्रीदीपक बिरुवा, चमरा लिंडा, संजय प्रसाद यादव, रामदास सोरेन, इरफान अंसारी, हफीजुल हसन अंसारी, दीपिका पांडेय, सुदिव्य कुमार के अलावा कई विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक और वरीय पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में रोजेदार शामिल हुए। 


Chief Minister Hemant Soren organized Daawat-e-Iftar at his home


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने