Deoghar : साइबर थाने की पुलिस ने कुंडा के सल्लूराडीह जंगल में छापेमारी कर 11 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 14 मोबाइल और 13 सिम बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों में जाकीर अंसारी (बिरनगड़िया, करौं), रितिक राज (दोन्दिया नवाडीह, सोनारायठाड़ी), सौरभ कुमार दास (बभनकुंड, सारठ), सूरज कुमार दास (रूपाबाद, पाथरोल), ललन कुमार (सिमरजोर, मोहनपुर), मुन्ना मंडल (घोसको, अहिल्यापुर, गिरिडीह), दिनेश कुमार मंडल (मिरगा, नारायणपुर, जामताड़ा), इमरान अंसारी (नवादा, सारठ), धीरज दास (घोरलास, जसीडीह), नियाज अंसारी (बारापंसारी, सारठ), दीपु दास, गोबिन्पुर, करौं) शामिल हैं। देवघर एसपी सह डीआईजी अजीत पीटर डुंगडुंग को उक्त गैंग के बारे में सूचना मिली थी। जिसके बाद साइबर थाने के प्रभारी सहदेव प्रसाद, दारोगा प्रफुल्ल कुमार मांझी और कुंडा थानेदार संतोष मंडल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी की तो सफलता मिली।
तीन तरीकों से करते थे ठगी
1. गूगल पर अपना मोबाईल नम्बर कस्टमर केयर के नाम से अपलोड कर साइबर ठगी करना।
2. फोन-पे, पेटीएम कस्टमयर केयर पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को कैश बैक का झांसा देकर फोन-पे गिफ्ट कार्ड के जरिए ठगी करते थे।
3. फर्जी एयरटेल पेमेंट बैंक पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को झांसे में लेकर एयरटेल थैंक्स एप के माध्यम से एयरटेल पेमेंट बैंक कार्ड बंद कर उपभोक्ताओं को झांसा देकर तथा आम सहायता के रूप में कार्ड को पुनः चालू कराने के नाम पर झांसा देकर ठगी करते थे।
2. फोन-पे, पेटीएम कस्टमयर केयर पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को कैश बैक का झांसा देकर फोन-पे गिफ्ट कार्ड के जरिए ठगी करते थे।
3. फर्जी एयरटेल पेमेंट बैंक पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को झांसे में लेकर एयरटेल थैंक्स एप के माध्यम से एयरटेल पेमेंट बैंक कार्ड बंद कर उपभोक्ताओं को झांसा देकर तथा आम सहायता के रूप में कार्ड को पुनः चालू कराने के नाम पर झांसा देकर ठगी करते थे।
Crime: 11 cyber thugs arrested from Salluradih forest
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.