देवीपुर थाना क्षेत्र के बघारायडीह गांव की वारदात
Deoghar: जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के बघारायडीह गांव में दुकान में अपराधियों ने लूटपाट की और विरोध करने पर दुकानदार को कुल्हाड़ी से काट डाला। वारदात में 75 वर्षीय वृद्ध कुन्ना यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर ने बुद्ध की हालत नाजुक बताई है। घटना शनिवार आज सुबह की है। पर जिन्होंने बताया कि कुन्ना यादव दुकान में सोए हुए थे इसके दौरान अपराधी दुकान में घुसे और लूटपाट करना शुरू कर दिया। वृद्ध ने अपराधियों का विरोध किया तो कुल्हाड़ी से उनपर कई वार किए गए। हो-हल्ला सुनकर घरवाले और ग्रामीण जमा हुए, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। घटना की जानकारी पाकर देवीपुर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। घायल के पुत्र दीपक यादव ने बताया कि कितने राशि की लूट हुई है इसका आकलन नहीं हो पाया है। अपराधी दुकान से कुछ सामान भी लूट कर ले गए हैं।
Crime: Robbery in the shop, old shopkeeper attacked with an axe when he resisted
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.