* डकैतों ने शुभम किराना स्टोर से आठ लाख नकद सहित सोने-चांदी के जेवरात लूटे
![]() |
घर में बिखरे हुए सामान। |
Giridih: गिरिडीह जिला के जमुआ थाने से महज तीन सौ मीटर दूर रेलवे स्टेशन के बगल में स्थित शुभम किराना स्टोर में शुक्रवार की रात को डकैती हुई। छह की संख्या में आए डकैत आठ लाख रुपए नकद सहित सोने-चांदी के जेवरात लूटकर ले गए। लूटपाट के दौरान डकैतों ने व्यवसायी मनोज कुमार साव को लोहे के रॉड से सिर पर वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इतना ही नहीं डकैतों ने व्यवसायी के पुत्र शुभम को बंदूक की नोक बंधक बना लिया। उसके बाद जमकर लूटपाट की।
पति का सिर फोड़ा, बेटे को बंदूक की नोंक पर बंधक बनाया, डरकर पत्नी ने दे दी अलमीरे की चाबी
भुक्तभोगी व्यवसायी ने जमुआ पुलिस को घटना की लिखित शिकायत की है। कहा है कि वह हमेशा की तरह रात साढ़े नौ बजे दुकान बंद कर दुकान के भीतर बने आवासीय परिसर में खाना खाकर सो गए। रात करीब डेढ़ बजे दुकान का शटर तोड़ कर डकैत अंदर घूसे और उनके सिर पर रॉड से वार कर उन्हें जख्मी कर दिया। बेटे को बंदूक की नोक पर बंधक बनाया। इससे डरकर पत्नी ने अलमीरे की चाबी डकैतों को दे दी। डकैतों ने अलमीरे से करीब आठ लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवरात लेकर भाग गए। सभी डकैत गमछे से चेहरा ढंके हुए थे।
सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर भी ले गए डकैत
डकैतों ने सीसीटीवी कैमरा और डीवीआर भी लेते गए। डकैतों ने उनके घर बगल में स्थित उनके भाई की बंद घर मेभी घुसे और जेट पंप उखाड़ कर फेंक दिया। सूचना खोरीमहुआ एसडीपीओ और एसपी को भी दिया गया है। पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।इस बावत पर खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि कांड का उद्घाटन बहुत जल्द कर लिया जाएगा। जमुआ पुलिस अंचल निरीक्षक रोहित कुमार के अगुवाई में एक विशेष टीम का गठन किया गया है और कांड का उद्भेदन जल्द कर लिया जाएगा।
Crime: Terror of masked criminals, looted Rs 20 lakh
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.