GA4-314340326 Crime : चान्हो में दो आनंदमार्गी साधु की हत्या, आनंदशीला आश्रम में ले रहे थे प्रशिक्षण

Crime : चान्हो में दो आनंदमार्गी साधु की हत्या, आनंदशीला आश्रम में ले रहे थे प्रशिक्षण

* आनंदशीला आश्रम में घुसकर हत्यारों ने मारी गोली
* एक मृतक बिहार के भागलपुर का, दूसरा रांची जिले के मांडर का था रहनेवाला
* एफएसएल की टीम ने घटना स्थल से सबूत इकट्‌ठा किए

घटनास्थल से सैंपल इकट्‌ठा करते FSL की टीम के सदस्य।

Chanho (Ranchi): रांची जिले के चान्हो थाना क्षेत्र स्थित आनंद मार्ग के आनंदशीला आश्रम में एक प्रशिक्षु साधु और उसके साथी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना बुधवार देर रात करीब 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है। मृतक साधु का नाम मुकेश साह है। 50 वर्षीय साह भागलपुर (बिहार) के आरपी रोड, खलीफाबाग पोस्ट जगदा का रहनेवाला था। जबकि, उसका साथी राजेंद्र यादव रांची जिले के बुढ़मू थाना क्षेत्र स्थित साढ़म गांव का रहनेवाला था।

बोलरो और बाइके से आए थे हत्यारे

चान्हो पुलिस और आश्रम के लोगों के अनुसार, रात के करीब 12 बजे आधा दर्जन हथियारबंद अपराधी आनंदशीला आश्रम पहुंचे। सभी धड़धड़ाते हुए आश्रम के फर्स्ट फ्लोर पर चढ़ गए। उसके बाद सीधे साधु के कमरे में घुसे और लाठी-डंडे से मुकेश साह और राजेंद्र यादव की जमकर पिटाई की। फिर दोनों पर गोली चलाने लगे। एक गोली मुकेश साह के सिर में लगी, जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि, राजेंद्र यादव के जबड़े और कंधे में गोली लगी। घटना को अंजाम देकर सभी अपराधी फरार हो गए। गंभीर रूप से जख्मी राजेंद्र यादव ने फोन कर पहले अपने रिश्तेदारों को घटना की सूचना दी। उसके बाद मौके पर पहुंची चान्हो पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान घायल राजेंद्र यादव की भी मौत हो गई।

हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी पुलिस

फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। चान्हो पुलिस कारणों का पता लगाने में जुटी है। गुरुवार को रांची से एफएसएल की टीम बुलाई गई थी। एफएसएल ने घटना स्थल और आसपास के क्षेत्रों से फिंगर प्रिंट समेत कई सबूत इकट्‌ठा कर ले गई है। उसकी जांच के बाद ही हत्यारों का कुछ सुराग मिलने की उम्मीद है।


Crime: Two Anand Marg Sadhus murdered in Chanho, were taking training in Anandshila Ashram



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने