![]() |
बीडीओ कार्यालय से निकलते बालू व्यवसायी। |
Silli (Ranchi): सिल्ली एवं आसपास के गांवों में होने वाले अवैध बालू खनन के मामले में डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बीडीओ से रिपोर्ट मांगा है। इसे लेकर बीडीओ अनिल कुमार ने शनिवार को इलाके के सभी बालू व्यवसायियों को कार्यालय में बुलाकर उन्हें दिशा-निर्देश दिया। साथ ही, बिना चालान का बालू परिवहन नहीं करने की चेतावनी दी। उन्होंने बालू परिवहन की डेली रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। वहीं, उन्होंने चेतावनी दी कि अवैध रूप से बालू परिवहन पर कानुनी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : निमियाघाट में अवैध बालू लदे सात ट्रैक्टर जब्त
DC sought a report from Silli BDO in the illegal sand mining case
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.