GA4-314340326 कांके में सहयोग और उत्साह के साथ त्योहार मनाने का निर्णय

कांके में सहयोग और उत्साह के साथ त्योहार मनाने का निर्णय

 कांके थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते थाना प्रभारीसुशील कुमार।     

  Kanke (Ranchi):  कांके थाना परिसर में शाम साढ़े तीन बजे से शांति समिति की बैठक हुई। बीडीओ विजय कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी पंचायत प्रतिनिधि और समाज के प्रबुद्धजन शामिल हुए। सभी ने एक-दूसरे के साथ सहयोग और उत्साह के साथ सरहुल, ईद और श्रीरामनवमी मनाने का निर्णय लिया। सभी ने कहा कि कांके में हमेशा से सौहार्द और प्रेम के साथ पर्व त्योहार मनाया जाता रहा है। सभी ने श्रीमहावीर मंडल कांके के अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार अनिल उर्फ अनिल टाइगर की हत्या पर शोक व्यक्त किया। इस घटना की निंदा की। थाना प्रभारी सुशील कुमार से कांके में कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की मांग की। लालचंद सोनी ने सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी को ठीक करने की मांग की। सभी ने किसी भी धर्म के प्रति भड़काऊ बयान, गाना, नारा आदि नहीं लगाने का आग्रह किया। साथ ही, ऐसे तत्वों पर कड़ी नजर रखने की बात कही। इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने कहा कि समाज के लोगों के सहयोग से सभी पर्व शांति, उल्लास और मिलजुलकर क्षेत्र में मनाया जाएगा। बैठक का संचालन पूर्व उप प्रमुख सह झामुमो नेता सज्जाद अंसारी ने किया। बैठक में उप प्रमुख अजय बैठा, जिपस सुषमा देवी, किरण देवी, विधायक प्रतिनिधि बिनोद साहू, संजर खान, हरिनाथ साहू, हाजी अब्दुल रहमान, साहिल शमीम, मोहम्मद चांद, शत्रुघ्न साहू, अशोक महतो, रंजीत टोप्पो, अमर तिर्की, सोनू मुंडा, सब इंस्पेक्टर राजकुमार तिग्गा, जमील अख्तर आदि मौजूद थे।  



Decision to celebrate the festival with cooperation and enthusiasm in Kanke


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने