GA4-314340326 Deoghar : मोहनपुर के बांझी वन से 13 साइबर ठग गिरफ्तार

Deoghar : मोहनपुर के बांझी वन से 13 साइबर ठग गिरफ्तार

 * 14 मोबाइल और 23 सिम बरामद 

Deoghar : साइबर थाने की पुलिस ने मोहनपुर थाने के बांझी वन में छापेमारी कर 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 14 मोबाइल और 23 सिम बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों में राजा मंडल (बांक, मोहनपुर), सोहन मंडल (बुढ़ीकुरा, तालझारी), प्रशांत दास (दुमदुमी, चितरा), गौतम यादव, टुनटुन यादव, रमेश यादव (तीनों शिवनगर, मोहनपुर), पवन दास (गोबरशाला, पथरड्डा), नकुल दास (नवापतरो), सिकंदर दास (उपरडीह बरगुनिया, देवीपुर), पप्पु दास (चंद्रमंडीह),  फहद खान, (फुलवारीशरीफ पटना, वर्तमान चांदडीह, कुण्डा), सचिन दास, (कुंडा, सारवां), छोटू दास (करैया, पथरड्डा) शामिल हैं। एसपी सह डीआईडी अजीत पीटर डुंगडुंग को उक्त गैंग के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद साइबर थाने के इंस्पेक्टर सुकांत त्रिपाठी और दारोगा अजय कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी की तो पुलिस को सफलता मिली।

इन तरीकों से करते थे ठगी

गिरफ्तार आरोपी पीएम किशन योजना के लाभुकों को फर्जी पीएम किशन योजना का लिंक भेजकर लाभुक को झांसे में लेकर ठगी करते थे। फर्जी फोन पे, पेटीएम कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को कैश बैक का झांसा देकर फोन पे गिफ्ट कार्ड क्रिएट करवाकर उसके जरिए ठगी करते थे। फर्जी एयरटेल पेमेंट बैंक पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को झांसे में लेकर एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से एयरटेल पेमेंट बैंक कार्ड बंद कर उपभोक्ताओं को झांसा देकर तथा मदद करने की बात कह कर कार्ड को पुन: चालू कराने के नाम पर झांसा देकर ठगी करते थे। गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल नंबरों के खिलाफ पहले से प्रतिबिंब एप और जेएमआईएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज है।

Deoghar: 13 cyber thugs arrested from Banjhi forest of Mohanpur


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने