* डीसी ने योजना की बिंदुवार समीक्षा, बीडीओ को लगाई फटकार
 |
बैठक में निर्देश देते डीसी विशाल सागर। |
Deoghar : डीसी विशाल सागर ने जिले में चल रहे अबुआ आवास योजना की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने वितीय वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 के तहत प्रखंडवार अबुआ आवास योजना के तहत चल रहे कार्यों की बिन्दुआर समीक्षा करते हुए फिजिकल, फाइनेंशियल एवं आ रही समस्याओं से अवगत हुए। साथ ही प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के कार्यशैली पर रोष प्रकट करते हुए कार्यों में गति लाने का निर्देश दिया। पुरानी आवास योजनाओं को भी जल्द से जल्द पूर्ण करने की बात कहीं। डीसी ने अबुआ आवास योजना अंतर्गत प्रखंडवार रजिस्ट्रेशन, स्वीकृति तथा जियोटैगिंग की बिंदुआर समीक्षा की औरसबसे कम प्रगति वाले प्रखण्डों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को 10 दिनों के अंदर कार्य में सुधारात्मक प्रगति लाते हुए जमीनी स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही तय समयावधि तक कार्य में प्रगति नहीं होने पर सबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अबुआ आवास के प्रखंड को-ऑर्डिनेटर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। डीसी ने कहा कि सभी स्वीकृत लाभुकों द्वारा शत प्रतिशत आवास कार्य प्रारंभ कराएंगे और उनका प्लिंथ स्तर तक कार्य कराते हुए जियो टैग करें। साथ ही द्वितीय किस्त की राशि का भुगतान के लिए आवश्यक है कि उन लाभुकों का डॉक्यूमेंट यथा आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जॉब कार्ड एवं जाति प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड किया जाना अनिवार्य हैं। अबुआ आवास 2024-25 के तहत गलत अनुशंसा करने वालों को चिन्ह्ति करते हुए कार्रवाई करें। डीसी ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं बिरसा हरित ग्राम योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान डीआरडीए निदेशक नरेश रजक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, बीपीओ, डीएमएफटी की टीम व संबंधित योजनाओं के जिला व प्रखण्ड को-ओर्डिनेटर के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
Deoghar: Action will be taken against those who make wrong recommendations in Abua Housing Scheme
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.