GA4-314340326 Deoghar : जबरन रंग डाला तो होगी कार्रवाई, होली पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Deoghar : जबरन रंग डाला तो होगी कार्रवाई, होली पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

 डीसी ने जारी किया निर्देश, पुलिस और दंडाधिकारी की तैनाती

देवघर डीसी विशाल सागर।
Deoghar: होली और ईद को लेकर डीसी विशाल सागर ने जिले भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का निर्देश दिया है। डीसी ने कहा कि विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला, अनुमंडल, प्रखण्ड व पंचायत स्तर के अधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया है, ताकि सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाया जा सके। डीसी ने कहा है कि जिले में होली का त्योहार 13 व 14 मार्च को मनाया जाएगा। 13 मार्च की रात्रि में होलिका दहन तथा 14 मार्च को होली खेली जायेगी। ऐसे में होली के मौके पर दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है। स्वास्थ्य विभाग व अग्निशमन विभाग को चौबीसों घंटे इमरजेंसी सेवा के लिए तैयार रहने का निदेश दिया गया है। साथ ही जिले के विभिन्न स्थानों पर दण्डाधिकारी व पुलिस बल के जवानों की तैनाती के अलावा सभी थाना के थाना प्रभारियों के क्षेत्रों की निगरानी करने का निदेश दिया गया है। होली पर्व को लेकर डीसी ने प्रतिनियुक्त अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को होली की अगली सुबह तक पूरी चौकसी बरतने का निर्देश दिया है। इस दौरान दूसरों के सामान को जबरन उठाने, उसे होलिका में डालने की प्रवृति के प्रति आगाह करते हुए सभी पुलिस पदाधिकारियों को सचेत किया गया है। इसके अलावा होली के अवसर पर चौबीसों घंटे नियंत्रण कक्ष को चालू रखने का निर्देश दिया गया है। डीसी ने कहा कि किसी व्यक्ति विशेष के ऊपर जबरदस्ती रंग डालना तथा अबीर-गुलाल आदि लगाने वालों से सख्ती से निपटे। अभद्रता, अश्लील गायन, कीचड़-धूल आदि से होली खेले जाने पर नजर रखे। महिलाओं के साथ जबरन छेड़छाड़ करना तथा रंग-अबीर एवं कीचड़ लगाना तथा महिलाओं को देखकर छींटाकसी करना एवं अश्लील गायन पर कार्रवाई होगी।

Deoghar: Action will be taken if color is applied forcibly, strong security arrangements on Holi


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने