* लोहे के रॉड से मारकर किया जख्मी
![]() |
सदर अस्पताल में घायल की मरहम-पट्टी करते मेडिकल स्टाफ। |
Deoghar : जिले के रिखिया थाना क्षेत्र के लकड़ीगंज गांव में कटहल तोड़ने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गई, जिसमें किशोर पासी गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसे इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर घायल के बेटे विजय पासी ने बताया कि घर के बगल में कटहल का पेड़ है, जहां पर किशोर पासी और अन्य लोग कटहल तोड़ने के लिए चढ़े थे, तभी किशन पासी को संतोष पासी ने कटहल तोड़ने से मना किया और गाली गलौज करते हुए पेड़ से सभी लोगों को उतरा और मारपीट करना शुरू कर दिया, जिसमें किशन पासी को लोहे के रॉड से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। वहीं घटना की जानकारी रिखिया थाना पुलिस को दे दी गई है, पुलिस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।
Deoghar: Bloody conflict over plucking jackfruit
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.