डीसी बोले- तकनीकी रूप से सशक्त होंगी आंगनबाड़ी सेविकाएं और महिला पर्यवेक्षक
Deoghar : डीसी विशाल सागर ने समाहरणालय में जिले की 1662 आंगनबाड़ी सेविका और महिला पर्यवेक्षक के बीच स्मार्ट फोन का वितरण किया। डीसी ने कार्यक्रम का संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी सेविकाओं और महिला पर्यवेक्षिकाओं को सशक्त बनाने के उदेश्य से स्मार्ट फोन प्रदान किया जा रहा है, जिससे पोषण ट्रैकर एप के अलावा अपने केन्द्र में चलने वाली गतिविधियों को रियल टाइम पर अपडेट करने के साथ मॉनिटरिंग भी कर सकते हैं। आंगनबाड़ी सेविकाएं और महिला पर्यवेक्षिकाएं अपने-अपने सेंटर से जुड़ी प्रत्येक दिन की रिपोर्ट जिला और विभाग के साथ शेयर करेंगी। इसके अतिरिक्त स्मार्ट फोन से पोषण ट्रैकर ऐप में आंगनवाड़ी के संचालन से संबंधित सभी कार्यक्रम को अपडेट करेंगी। जिसमें आंगनबाड़ी केंद्र खोलने का समय, बच्चों की उपस्थिति, पोषाहार, वजन, टीकाकरण, टेक होम राशन आदि कार्यक्रम स्मार्ट फोन के माध्यम से पोर्टल पर अपलोड करेंगी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग द्वारा बताए गए ऐप से कार्य करें एवं निदेर्शों के अनुरूप इस मोबाइल का उपयोग करें, ताकि आपकी दिक्कतों का समाधान आसानी से हो सकता है। कार्यक्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी रंजना, निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग सरिता भारती, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।सेविका को स्मार्ट फोन देते डीसी विशाल सागर।
Deoghar: DC gave smart phones to 1662 Sevika-Supervisors in the district
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.