GA4-314340326 Deoghar : गर्मी में लोगों को निर्बाध बिजली मिले, डीसी ने की बैठक

Deoghar : गर्मी में लोगों को निर्बाध बिजली मिले, डीसी ने की बैठक

समीक्षा बैठक करते उपायुक्त विशाल सागर।

Deoghar :  डीसी विशाल सागर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री झारखंड उज्ज्वल योजना एवं आरडीएसएस योजना के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने मुख्यमंत्री झारखण्ड उज्जवल योजना (एमजेयूवाई) एवं रेवंप्ड डिस्ट्रीब्यूशन स्कीम (आरडीएसएस) के तहत चल रहे कार्यों की बिन्दुआर समीक्षा करते हुए जिले में चिन्ह्ति वैसे टोला व बस्ती में शीघ्र विद्युत सुविधा बहाल कराने की दिशा में तीव्रगति से कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से बांस बल्ली पर बिजली के तारों व खुले तारों को बदलना सुनिश्चित करें, ताकि शत प्रतिशत घरों में बिजली कनेक्शन की व्यवस्था सुनिश्चित हो सके। डीसी ने विभिन्न टोलों में चल रहे कार्यों की गति पर रोष प्रकट करते हुए संबंधित एजेंसी को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। विद्युत व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से चल रहे कार्यों के दौरान विशेष सावधानी बरतने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया। गर्मी के मौसम में सुबह बिजली काटने या शट डाउन करने का समय सुनिश्चित करे, ताकि सुबह के बाद दोपहर या रात में शटडाउन की वजह आमजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर कुमार सिंह, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, देवघर  नीरज कुमार, जिला उद्यान पदाधिकारी यश राज, एलडीएम, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, सभी आकांक्षी प्रखंड मित्र, डीएमएफटी की टीम एवं संबंधित विभाग के अधिकारी, अभियंता व कार्यरत विभिन्न एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


Deoghar: DC held a meeting to ensure uninterrupted electricity supply in summer


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने