GA4-314340326 Deoghar : डीसी ने नवनिर्मित समाहरणालय भवन का किया निरीक्षण

Deoghar : डीसी ने नवनिर्मित समाहरणालय भवन का किया निरीक्षण

* लोगों की सुविधा के लिए वेटिंग रूम और हेल्प डेस्क की रहेगी व्यवस्था

देवघर का नया समाहरणालय बनकर तैयार।
Deoghar : डीसी विशाल सागर ने चरकीपहाड़ी स्थित बन रहे नवनिर्मित समाहरणालय भवन के अंतिम चरण के कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान डीसी ने भवन निर्माण विभाग से नए समाहरणालय हेतु तैयार डीपीआर की तर्ज पर पूर्ण कार्यो के साथ चल रहे कार्यो व चर्चा करते हुए संबंधित एजेंसी व कार्यपालक अभियंता को को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। डीसी ने समाहरणालय भवन में आमजनों की सुविधा हेतु आवश्यक सुविधायुक्त वेटिंग रूम, हेल्प डेस्क और जेएसएलपीएस की दीदियों द्वारा निर्मित सामानों हेतु पलाश कॉर्नर की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। समाहरणालय में विभिन्न कार्यों की गुणवता की जांच करते हुए तय समय अनुसार कार्यों को पूर्ण करने की बात कहीं। डीसी ने नये समाहरणालय भवन के अन्तर्गत विभिन्न तल्लों पर कार्यालय कक्ष, मीटिंग हॉल व अन्य कमरों के पूर्ण कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। भवन व पार्किंग के अलावा तमाम खाली पड़ी जमीन पर प्लांटेशन व रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को डेवलप कराने का निर्देश दिया। ज्ञात हो कि नए समाहरणालय हेतु मोहनपुर अंचल अंतर्गत बरमोरिया मौजा में 39 एकड़ जमीन चिन्हित किया गया था। जहां एक ही कैंपस में कई कार्यालय होंगे। साथ ही नए समाहरणालय भवन में आपात स्थिति से निबटने के लिए तीन तरफ से सीढ़ियां बनायी गयी हैं। साथ ही लिफ्ट की भी व्यवस्था की गयी है। निरीक्षण में डीसी के साथ अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल देवनाथ देवेन्द्र नाथ, प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहनपुर संतोष चौधरी अंचल अधिकारी मोहनपुर, अमृता कुमारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
नया समाहरणालय का निरीक्षण करते डीसी विशाल सागर।

Deoghar: DC inspected the newly constructed Collectorate building

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने