GA4-314340326 Deoghar : बस स्टैंड शिफ्टिंग नहीं करने को लेकर सीएम से मिले दिनेशानंद झा

Deoghar : बस स्टैंड शिफ्टिंग नहीं करने को लेकर सीएम से मिले दिनेशानंद झा

मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते दिनेशानंद झा।
Deoghar : देवघर जिला बस आॅनर एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेशानंद झा ने बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से देवघर में बस स्टैंड के मुद्दे को उठाया। साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर अधिकारियों द्वारा लगातार बस स्टैंड को शिफ्ट करने के लिए रुपरेखा तैयार की जा रहा है। जबकि वर्तमान में प्राइवेट बस स्टैंड शहर के बीचोंबीच है और यहां तक यात्रियों को पहुंचने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है। बस स्टैंड को यहां से शिफ्ट कर सुदूर क्षेत्र बाघामारा में करने का निर्णय अव्यवहारिक है। इससे समाज के हर तबके और हर वर्ग को परेशानी का सामना करना पड़ेगा और आर्थिक क्षति भी होगी। उन्होंने कहा कि बाघामारा स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डा का प्रयोग बाहरी वाहनों के पड़ाव के लिए किया जाए। यदि ऐसा होता है तो शहर में यातायात और ट्रैफिक की व्यवस्था सुगम हो जाएगी और लोगों को जाम से निजात मिलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस दिशा में स्थानीय अधिकारियों को यथाशीघ्र निर्देश देने का आग्रह किया है ताकि लोगों और बस स्टैंड में काम कर रहे लोगों के बीच उत्पन्न हुए अनिश्चितता के माहौल को खत्म किया जाए। इस दौरान स्थानीय विधायक सुरेश पासवान व पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने भी बस स्टैंड को यथावत रखने की वकालत करते हुए मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप का आग्रह किया।

Deoghar: Dineshanand Jha met CM regarding not shifting the bus stand


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने