* तेज हवा के कारण आग बुझाने में हुई परेशानी
![]() |
आग बुझाते दमकल कर्मी। |
Deoghar : रोहिणी मुख्य मार्ग स्थित जनकपुर मोड़ में आरा मिल में आग से कीमती लकड़ियां जल गई। तीन दमकल ने आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया। लेकिन तेज हवा के कारण चिंगारी कहीं से उड़ कर आई और सुखी लड़कियों में आग लग गई। जिससे कुछ ही देर में आग पूरे मिल में फैल गई। इससे आफरातफरी मच गई।आनन-फानन में फायर स्टेशन को सूचना दी गई। इसके बाद तीन दमकल ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में लाखों का नुकसान हुआ है मिल संचालक की ओर से नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
Deoghar: Fire breaks out in a saw mill, controlled by three fire engines
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.