Deoghar : जैव विविधताओं से भरे त्रिकूट पहाड़ के जंगलों में शुक्रवार शाम को अचानक आग लग गई। इससे जंगल में रहने वाले वन्य जीवों के साथ-साथ औषधीय पेड़-पौधों को भी नुकसान की आशंका है। हर साल गर्मी में त्रिकूट के जंगल में आग लग जाती है और एक बड़े रकबे में जंगल साफ हो जाता है। शुक्रवार को तेज हवा के कारण आग तेजी से जंगल में फैल रही है। ग्रामीणों ने बताया कि आग दोपहर में लगी है, लेकिन दिन रहने के कारण लपटें दिखाई नहीं दे रही थी। जैसे ही अंधेरा हुआ, दूर से ही पहाड़ में लगी आग दिखाई देने लगी। फिलहाल वन विभाग की ओर से आग बुझाने को लेकर कोई पहल नहीं की गई है।त्रिकूट पहाड़ पर लगी आग।
Deoghar: Fire breaks out in the forest of Trikuta mountain, wildlife likely to be harmed
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.