* पंडा धर्मरक्षिणी सभा पारंपरिक तरीके से करती है पूजा
Deoghar : नगर कल्याण के लिए होने वाली गवाली पूजा के सफल संचालन को लेकर मंगलवार को पंडा धर्मरक्षिणी सभा की बैठक अध्यक्ष डॉ. सुरेश भारद्वाज की अध्यक्षता में कार्यालय में हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि 23 मार्च को नगर बंधन किया जाएगा। रविवार, सोमवार को शरबत चढ़ाया जाएगा। साथ ही मंगलवार को नगर गवाली होगा। पंडित शशिकांत मिश्र (पंचा महाराज) व पंडित संजय मिश्र (आचार्य) विधि-विधान पूर्वक मां काली की पूजा करेंगे। सोमवार को बाबा मंदिर परिसर में पंडित बालकृष्ण मिश्र एवं पंडित लम्बोदर परिहस्त के टीम के द्वारा सभी देवी-देवताओं को धूप दीया व धूमना आदि प्रज्वलित कर निमंत्रण दिया जाएगा। साथ ही, सोमवार को भव्य शोभा यात्रा के साथ माता शीतला को निमंत्रण दिया जाएगा। मंगलवार को पाठक धर्मशाला में कुंवारी-बटुक भोजन का आयोजन किया जाएगा। पूजा के बाद नगर बंधन मुक्त की जाएगी। बैठक में महामंत्री निर्मल कुमार झा, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर खवाड़े, संजय कुमार मिश्र, त्रिलोकी नाथ पाण्डेय, कोषाध्यक्ष बाबुल नरौने के साथ पंडित शशिकांत मिश्र, पंडित संजय मिश्र, पंडित लम्बोदर परिहस्त, पंडित बालकृष्ण मिश्र , सूरज परिहस्त, दिलीप द्वारी, सत्यव्रत झा, सभा के कर्मचारी सोमनाथ खवाड़े, रासमणि झा, रविशंकर बलियासे, सौरभ झा, रवि द्वारी, सूरज ठाकुर, गौतम, सत्यम, मनीष द्वारी मौजूद थे।
Deoghar: Gawali Puja on 25th, the city will be tied on 23rd
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.