GA4-314340326 Deoghar : नगरवासियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर बैद्यानाथ मंदिर में हुई गवाली पूजा

Deoghar : नगरवासियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर बैद्यानाथ मंदिर में हुई गवाली पूजा

* बैद्यनाथ मंदिर परिसर में लोगों ने जलती अग्नि में चढ़ाया धूमन
* मां काली की विधि-विधानपूर्वक हुई पूजा, हवन और कुंवारी भोजन

मां गवाली।

Deoghar : नगरवासियों के उत्तम स्वास्थ्य महामारी से रक्षा के लिए बैद्यनाथ मंदिर प्रांगण में गवाली पूजा हुई। गवाली पूजा से आशय गांव वाली पूजा। महामारी, बीमारियों से बचाव के लिए सैकड़ों हजारों से देवघर में यह पूजा होती आ रही है। बैद्यनाथ मंदिर प्रांगण में लोगों ने जलती अग्नि में धूमन चढ़ाया। मां काली की विशेष पूजा-अर्चना हुई। रात में हवन, नगर कुंवारी-बटुक भोजन हुआ। गवाली पूजा को लेकर सभी मंदिरों में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। पंडा धर्मरक्षिणी सभा यह पूजा करती है। शाम में डीसी विशाल सागर मंदिर पहुंचे और परंपरानुसार जलती अग्नि में धूमन अर्पित किया। पूजा से तीन दिन पहले शहर में प्रवेश व निकास पर नगर बंधन किया गया।


Deoghar: Gwali puja was performed at Baidyanath temple for the health and safety of the citizens



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने