GA4-314340326 Deoghar : केसरवानी तरुण सभा का होली मिलन सह सम्मान समारोह

Deoghar : केसरवानी तरुण सभा का होली मिलन सह सम्मान समारोह

एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं देतीं महिलाएं।

Deoghar : स्थानीय न्यू ग्रैंड होटल स्थित सिद्धि विनायक बैंक्वेट हॉल में केसरवानी तरुण सभा की ओर से होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कांग्रेस के नगर अध्यक्ष रवि केसरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर डॉ. हर्ष केसरी, अनिल कुमार केसरी, पंकज केसरी, चेतन केसरी, गुलशन केसरी, सोनी केसरी, भजन गायक अजीत केसरी, गौरव केसरी, संतोष केसरी को पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो दे कर सभा की ओर से सम्मानित किया गया। इसके पश्चात सभी ने मिलकर एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया एवं स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाया। मौके पर तरुण सभा अध्यक्ष सोनू कुमार केसरी, महामंत्री प्रशांत कुमार केसरी, राहुल केसरी, गोलू केसरी, शुभम केसरी, गौरव केसरी, अमित केसरी, अमन केसरी, सौरभ केसरी, सुमित केशरी, शिवम केसरी, अंकित केसरी, नीरज प्रकाश, महिला सभा की श्वेता केसरी, सोनी केसरी, नेहा केसरी, आकांक्षा केसरी सहित सैकड़ों युवा एवं महिलाएं उपस्थित थी।

कार्यक्रम का उद्घाटन करते रवि केसरी।

Deoghar: Holi meet and felicitation ceremony organized by Kesarwani youth assembly




Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने