* डीसी के निर्देश पर जारी हुआ नंबर, लोगों को होगी सुविधा
* प्रखंड मुख्यालय, बैंक, पोस्ट आॅफिस, बीआरसी-सीएससी में आधार सेंटर
* मोबाइल नंबर-7004841561 पर वाहट्सएप कर भी दे सकते हैं जानकारी
![]() |
जिलास्तरीय बैठक में विचार-विमर्श करते डीसी विशाल सागर। |
नया आधार कार्ड नि:शुल्क बनेगा
नया आधार कार्ड बनाने हेतु नि:शुल्क है, बायोमेट्रिक अपडेट हेतु (फिंगर प्रिंट आईरिस, फोटो) के लिए 100 शुल्क लगेगा परन्तु 05 से 07 वर्ष, 15 से 17 वर्ष के बीच अगर बायोमेट्रिक अपडेट कराना है तो कोई शुल्क की आवश्यकता नहीं है। साथ ही डेमोग्राफिक अपडेट (लिंग, जन्मतिथि, पता, मोबाईल नंबर एवं ई-मेल) एवं दस्तावेज अपडेट हेतु 50 रूपया का शुल्क लिया जाता है। इसके बैठक में उपरोक्त के अलावे जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, डीपीओ यूआईडी, सीएससी मैनेजर व संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
जिले में कहां-कहां है आधार केंद्र
देवघर प्रखण्ड : बैंक आॅफ बड़ोदा (भीआईपी चौक देवघर), बैंक आॅफ इंडिया (आसाम एक्सेस रोड), कैनरा बैंक टावर चौक, रेखा भवन केजी रोड बरमसिया, पंजाब नेशनल बैंक मंदिर मोड़ (आसाम एक्सेस रोड), प्रखण्ड कार्यालय देवघर, हेड पोस्ट आॅफिस देवघर एवं सत्संग नगर पोस्ट ओफिस में केन्द्र बनाये गये हैं।
मोहनपुर प्रखंड : प्रखंड कार्यालय
सारठ प्रखंड : बीआरसी सारठ ( प्रखंड कार्यालय)
करौं प्रखंड : उप डाकघर, प्रखंड कार्यालय एवं बीआरसी कार्यालय
पालोजोरी प्रखंड : पीईसी पालोजोरी एवं बीआरसी कार्यालय ( प्रखंड कार्यालय)।
सोनरायठाड़ी प्रखंड : प्रखंड कार्यालय एवं बीआरसी कार्यालय
देवीपुर प्रखंड : पंचायत भवन रामूडीह एवं बीआरसी कार्यालय
मारगोमुण्डा प्रखंड : प्रखंड कार्यालय एवं बीआरसी कार्यालय फागो (यूएचएस पंदनियां)
क्या-क्या साथ लाएं
जन्मतिथि में सुधार : जिला या प्रखंड स्तर से जारी की गयी जन्म प्रमाण, मैट्रीक प्रमाण पत्र, मार्कशीट, पास्पोर्ट आदि अनिवार्य है।पता में सुधार : वोटर कार्ड, राशन कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के अलावे मुखिया स्तर से जारी प्रमाण पत्र आवश्यक है।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.