GA4-314340326 Deoghar : आधार कार्ड बनवाने में समस्या आए तो 06432-235719 पर करें कॉल

Deoghar : आधार कार्ड बनवाने में समस्या आए तो 06432-235719 पर करें कॉल

* डीसी के निर्देश पर जारी हुआ नंबर, लोगों को होगी सुविधा
* प्रखंड मुख्यालय, बैंक, पोस्ट आॅफिस, बीआरसी-सीएससी में आधार सेंटर
* मोबाइल नंबर-7004841561 पर वाहट्सएप कर भी दे सकते हैं जानकारी 

जिलास्तरीय बैठक में विचार-विमर्श करते डीसी विशाल सागर।
Deoghar: आधार कार्ड बनवाने या उसे अपडेट कराने में हो रही समस्या को देखते हुए डीसी विशाल सागर ने लोगों की सुविधा के लिए फोन नंबर जारी किया है। इन दिनों डाकघर में आधार कार्ड बनवाने को लेकर काफी भीड़ रह रही है। लोग रात से ही कतार में लग जाते हैं, क्योंकि  एक दिन में मात्र 24 लोगों का ही आधार अपडेट होता है या बनता है। इस समस्या पर डीसी ने संज्ञान लिया और इसमें सुधार का निर्देश दिया है। डीसी ने  समस्या के समाधान को लेकर जिला स्तरीय बैठक की और अधिकारियों को इसमें सुधार का निर्देश दिया। डीसी ने बताया कि जिले में आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने हेतु कुल 142 जगहों पर केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। ऐसे में वैसे आमजन जिन्होंने अपना आधार कार्ड नहीं बनवाया है या उनके बने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर, पता, उम्र इत्यादि में किसी प्रकार की त्रुटि है तो वो अपना सुधार करा सकते हैं। जिलेवासियों से अनुरोध है कि सभी अपना आधार कार्ड बनवाने या फिर अपडेट कराने हेतु अपने नजदीकी केंद्र पर जाए जहां बिना किसी असुविधा का आधार कार्ड बनाया जा रहा है। आधार कार्ड बनवाने या फिर अपडेट कराने में किसी भी प्रकार का समस्या हो तो जिला द्वारा उपलब्ध कराए गए कॉल सेंटर के नबर- 06432-235719 पर कॉल कर जानकारी दे सकते है। जिला स्तर से उसका उचित समाधान कराया जाएगा। साथ ही मोबाइल नंबर-7004841561 पर वाहट्सएप कर जानकारी दे सकते हैं। डीसी ने बताया कि देवघर जिला अंतर्गत कुछ केंद्र है, जहां पर नया आधार कार्ड के साथ-साथ आधार कार्ड में अपडेट से संबंधित कार्य भी कराए जाते है। साथ ही कुछ ऐसे भी केंद्र है जहाँ सिर्फ आधार कार्ड में अपडेट से संबंधित कार्य होता है। 

                                            नया आधार कार्ड नि:शुल्क बनेगा

नया आधार कार्ड बनाने हेतु नि:शुल्क है, बायोमेट्रिक अपडेट हेतु (फिंगर प्रिंट आईरिस, फोटो) के लिए 100 शुल्क लगेगा परन्तु 05 से 07 वर्ष, 15 से 17 वर्ष के बीच अगर बायोमेट्रिक अपडेट कराना है तो कोई शुल्क की आवश्यकता नहीं है। साथ ही डेमोग्राफिक अपडेट (लिंग, जन्मतिथि, पता, मोबाईल नंबर एवं ई-मेल) एवं दस्तावेज अपडेट हेतु 50 रूपया का शुल्क लिया जाता है। इसके बैठक में उपरोक्त के अलावे जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, डीपीओ यूआईडी, सीएससी मैनेजर व संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

जिले में कहां-कहां है आधार केंद्र

देवघर प्रखण्ड : बैंक आॅफ बड़ोदा (भीआईपी चौक देवघर), बैंक आॅफ इंडिया (आसाम एक्सेस रोड), कैनरा बैंक टावर चौक, रेखा भवन केजी रोड बरमसिया, पंजाब नेशनल बैंक मंदिर मोड़ (आसाम एक्सेस रोड), प्रखण्ड कार्यालय देवघर, हेड पोस्ट आॅफिस देवघर एवं सत्संग नगर पोस्ट ओफिस में केन्द्र बनाये गये हैं।

मधुपुर प्रखंड : बैंक ऑफ इंडिया गांधी चौक, प्रखण्ड कार्यालय मधुपुर एवं बीआरसी कार्यालय मधुपुर, एसबीआई मधुपुर में केन्द्र बनाये गये हैं।
मोहनपुर  प्रखंड :  प्रखंड कार्यालय  
सारठ  प्रखंड : बीआरसी सारठ ( प्रखंड कार्यालय)
करौं  प्रखंड : उप डाकघर,  प्रखंड कार्यालय एवं बीआरसी कार्यालय
पालोजोरी  प्रखंड : पीईसी पालोजोरी एवं बीआरसी कार्यालय ( प्रखंड कार्यालय)।
सोनरायठाड़ी  प्रखंड :  प्रखंड कार्यालय एवं बीआरसी कार्यालय
देवीपुर  प्रखंड : पंचायत भवन रामूडीह एवं बीआरसी कार्यालय
मारगोमुण्डा  प्रखंड :  प्रखंड कार्यालय एवं बीआरसी कार्यालय फागो (यूएचएस पंदनियां) 

क्या-क्या साथ लाएं

जन्मतिथि में सुधार : जिला या  प्रखंड स्तर से जारी की गयी जन्म प्रमाण, मैट्रीक प्रमाण पत्र, मार्कशीट, पास्पोर्ट आदि अनिवार्य है।                                                   
पता में सुधार : वोटर कार्ड, राशन कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र के अलावे मुखिया स्तर से जारी प्रमाण पत्र आवश्यक है।

Deoghar: If you face any problem in making Aadhar card, call 06432-235719


Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने