* विधानसभा में बोले चुन्ना सिंह- सारठ में 2400 चापानलों में 24 भी चालू दिखा दे विभाग तो इस्तीफा दे दूंगा
* चुन्ना के सवाल पर विभागीय मंत्री ने सारे खराब चापानलों को दुरुस्त करने का दिया निर्देश
* सारठ, पालोजोरी और करमाटांड़ में पानी के लिए हाहाकार, ग्रामीण जलापूर्ति योजनाएं अधूरी
![]() |
चुन्ना सिंह |
सारठ में कागज पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का कार्यालय
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का अवर प्रमंडल कार्यालय सारठ में सिर्फ कागज पर चलता है। कहीं भी सारठ में उक्त कार्यालय नहीं है। सरकार चाहे तो इसकी जांच करवा सकती है। यह कार्यालय तीन दशक हैं, लेकिन सिर्फ कागज पर, धरातल पर नहीं। कहीं सारठ में अवर प्रमंडल कार्यालय विभाग दिखा दे। यह कार्यालय हवा में चलती है। 100 करोड़ की योजना मेंटेनेंस के अभाव में ठप हो जाती है।
केंद्रांश नहीं मिलने के कारण सारठ की योजनाएं अधूरी है : विभागीय मंत्री
विधायक के सवाल पर विभागीय मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि सारठ, पालोजोरी और करमाटांड़ में विभाग की कई योजनाएं अधूरी है। सारठ इलाके में नवनिर्मित जलमीनार का काम अधूरा है। डीएमएफटी की कुछ योजनाएं चालू हैं। कुछ योजनाएं तकनीकी खराबी के कारण बंद पड़ी हुई है। इस पर देवघर डीसी को निर्देश दिया गया है कि डीएमएफटी के फंड से बंद पड़ी जलापूर्ति योजनाओं को चालू करवाएं और लोगों तक पीने का पानी पहुंचाएं। केंद्रांश नहीं मिलने के कारण योजनाएं अधूरी पड़ी है। वहीं बंद पड़े सारे चापानल को चालू करवाया जाएगा।
Deoghar: JMM MLA Chunna Singh threatens to resign from the House over water issue
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.