Deoghar : डीसी विशाल सागर ने समाहरणालय में गर्मी में पेयजल आपूर्ति और हीट वेब से बचाव को लेकर जिले में विभिन्न विभागों द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की। डीसी ने गर्मी को लेकर जिला, प्रखंड, पंचायत के साथ-साथ नगर निगम क्षेत्र व नगर परिषद क्षेत्र में पेयजलापूर्ति को लेकर की गई व्यस्थाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए जलमीनार, चापाकल, ट्यूबवेल, तालाब व अन्य जलस्त्रोत की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। साथ ही गर्मी को लेकर सभी चापाकलों, जलमीनारों, पानी टैंकर एवं पेयजल के अन्य स्रोतों की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों व कार्यपालक अभियंता को दिया। डीसी ने पंचायत स्तर पर मुखिया के सहयोग से 15 वें वित्त आयोग के माध्यम से 1500 रुपये की राशि खराब चापाकलों की मरम्मत कराने का निर्देश पंचायती राज पदाधिकारी को दिया। डीसी ने गर्मी में पेयजल समस्या के निदान को लेकर संबंधित विभागों द्वारा तैयार कार्ययोजना की समीक्षा करते हुए अधिकारियों व संबंधित कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया, ताकि जिले में किसी भी सूरत में पेयजल की समस्या न उत्पन्न हो। डीसी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गर्मी के मौसम में हीट वेब, लू से बचाव के लिए आमजनों को जागरूक करते हुए सुरक्षात्मक उपायों का उचित प्रबन्ध सुनिश्चित करने का निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया। साथ ही गर्मी के दौरान बच्चों की सुविधा व सुरक्षा को देखते उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सभी स्कूलों में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त रखने के साथ ओआरएस, जिंक, इलेक्ट्रोल पाउडर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। श्रम अधीक्षक को श्रमिकों के हित मे कार्य करते हुए गर्मी से बचाव को लेकर सभी निर्माण स्थलों व कार्य करने वालों जगहों और प्रतिष्ठान के आॅनर के माध्यम से जागरूक करने का निर्देश दिया। इसके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आनेवाले समय में गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन करने तथा मनरेगा मजदूर तथा श्रमिकों के कार्य करने के लिए समय में परिवर्तन व गर्मी से बचाव करने की सलाह दी, जिससे कि वह गर्मी के प्रकोप से बच सकें।
पंचायतों में पेयजल व्यवस्था को करें दुरुस्त : डीसी
समीक्षा के क्रम में डीसी ने पेयजल समस्या के निदान को लेकर कंट्रोल रूम को पूर्ण रूप से एक्टिव रखने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। साथ ही कंट्रोल रूम में प्राप्त शिकायतों का निष्पादन तय समय अनुसार पूर्ण करने का निर्देश दिया। डीसी ने जिला, प्रखंड व पंचयात स्तर के सभी अस्पतालों आवश्यक सुविधा सुनिश्चित करने के अलावा अस्पताल में अलग से एक हीट स्ट्रोक रूम बनाने और एंबुलेंस में भी हीट स्ट्रोक से पीड़ित मरीजों के उपचार के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। आने वाले समय में गर्मी के मौसम में अधिक तापमान रहने के साथ ही हीटवेव, लू चलने की संभावना है। ऐसे में उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को हीट वेब से बचाव के लिए विभागवार दायित्व के अनुसार आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। साथ ही जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी को हिटवेव से बचाव को लेकर एक्शन प्लान बनाने का निर्देश दिया। बैठक में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, जिला नजारत उपसमाहर्ता शैलेश कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला योजना पदाधिकारी मुकेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव कुमार, श्रम अधीक्षक, नगर परिषद मधुपुर के अधिकारी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल देवघर संजय कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफटी की टीम व संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
Deoghar: Mukhiya will be able to spend 1500 rupees on repairing hand pumps: DC
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.