* मोहनपुर थाना के चोपा मोड़ के पास हुआ हादसा
 |
मृतका किरण सोरेन। |
Deoghar : जिले के मोहनपुर थाना के चोपा मोड़ के पास कार और ऑटो में टक्कर में ऑटो पर सवार एक प्रशिक्षु शिक्षिका की मौत हो गईं। वही पांच प्रशिक्षु शिक्षिका घायल हो गई। मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को होते ही मौके पर पहुंचकर सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर पहुंचाया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर वार्ड में भर्ती कर दिया है। मोहनपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया है। पुलिस के अनुसार दोनों गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया है। मृतक प्रशिक्षु शिक्षिका किरण सोरेन देवघर के देवसंघ कॉलेज की स्टूडेंट थी। वह अपने अन्य साथियों के साथ मोहनपुर थाना के बांका हाई स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए तथा लेशन प्लान बनाने के लिए गई थी। वहां से लौटने के क्रम में चोपा मोड़ के पास देवघर से गोड्डा जा रही कार ने ऑटो में धक्का मार दिया। वहीं घायल दृश्या वत्स्य, निशा भारती, नेहा ठाकुर, प्रीति टुडू, श्रोता कुमारी शामिल हैं।
One trainee teacher died and five trainee teachers were injured in a car-auto collision
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.