Deoghar : हिंदू नववर्ष पर सूर्य नमस्कार महायज्ञ समिति की ओर से शिवगंगा तट सूर्य नमस्कार अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें लोगों ने शिवगंगा घाट पर आकर्षक रंगोली बनाई और हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2082 का स्वागत किया। समिति के अमरेश सिंह ने बताया कि यह आयोजन हमारी एकता, आस्था और भविष्य के संकल्प का प्रतीक है। संरक्षक गायत्री शक्तिपीठ के कुलदीप महतो ने लोगों को सूर्य मंत्र से अध्य प्रदान करवाया। किशोर नरौने के गीत नूतन वर्ष से लोगो को मंत्र मुग्ध किए। विशाल बिंदल ने गलत मत कदम उठाओ एवं अशोक यादव ने भी एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीत से पूरा शिवगंगा परिसर भक्ति मय हो गया। समिति के मीडिया प्रभारी विजय पाण्डेय ने कहा हम सभी को मिलकर अपनी धरोहर को संजोएं और आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मजबूत नींव रखने की जरूरत है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पंकज, चंदन भार्गव, राजेश तिवारी, शैलेश सिंह, संदीप जयसवाल, राकेश रोशन, सुरभि कुमारी, राजलक्ष्मी, विजया सिंह, माया केसरी, अर्जुन शर्मा, शिवम कुमार, राजीव राय्,ा दिनेश सिंह, अभिषेक पांडेय, वीरेंद्र झा, रामानंद सिंह, अनिल, साकेत भारती, मुन्ना राउत, कुणाल, रामकिशोर सिंह, परशीला देवी, कुमारी तनुजा ने सक्रिय भूमिका निभाई।शिवगंगा तट पर सूर्य नमस्कार के लिए जुटे श्रद्धालुष
Deoghar: People welcomed the new year with Surya Namaskar on the banks of Shivganga
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.