GA4-314340326 Deoghar : हिंदू नववर्ष पर निकाली गई शोभायात्रा, झांकियों ने मोहा मन

Deoghar : हिंदू नववर्ष पर निकाली गई शोभायात्रा, झांकियों ने मोहा मन

शोभायात्रा में शामिल विशालकाय राक्षस।
Deoghar : हिंदू नववर्ष पर स्थानीय केकेएन स्टेडियम से हिंदू नववर्ष आयोजन समिति की ओर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। मौके पर पूर्व विधायक नारायण दास और पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने शोभा यात्रा को स्टेडियम से रवाना किया। यह शोभायात्रा  शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरी। इस दौरान जगहृ-जगह सामाजिक व स्वयंसेवी संगठनों द्वारा शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। शोभायात्रा में छत्तीसगढ़ से आए कलाकारों की टोली की आकर्षक झांकियों से लोगों का मन मोह लिया। शोभायात्रा में श्री श्याम खाटू जी, बम बम बाबा समेत विभिन्न धार्मिक झांकियों का भव्य प्रदर्शन किया गया।

केसरवानी तरुण सभा ने वितरित किया शर्बत-पानी

उधर, बैद्यनाथधाम केसरवानी तरुण सभा ने शोभायात्रा में शामिल भक्त और कलाकारों के लिए बजरंगी चौक पर स्टॉल लगाया, जहां शरबत, पानी का निःशुल्क वितरण किया गया। मौके पर बैद्यनाथधाम केसरवानी तरुण सभा के अध्यक्ष सोनू कुमार केसरी, महामंत्री प्रशांत कुमार केसरी, झारखंड प्रदेश सभा के मंत्री श्याम केसरी उर्फ पप्पू, राष्ट्रीय केसरवानी तरुण सभा के अध्यक्ष दीपक कुमार केसरी, चेतन केसरी, गुलशन केसरी, राहुल केसरी, नीरज प्रकाश, गौरव केसरी, रवि केसरी, शुभम केसरी, शुभम उर्फ हंटर, अजय केसरी, अमित केसरी, अमन केसरी, गौरव केसरी, अभिषेक केसरी, प्रियांशु केसरी, कृष्णा केसरी प्रिंस केसरी, कौशल केसरी, सौरभनाथ केसरी, पंकज केसरी, अंकित केसरी, गोलू केसरी मौजूद थे।



Deoghar: Procession taken out on Hindu New Year, tableaux mesmerized people

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने