GA4-314340326 Deoghar : नगर कल्याण के लिए शीतला माता का पूजन 15 अप्रैल को

Deoghar : नगर कल्याण के लिए शीतला माता का पूजन 15 अप्रैल को

बैठक में शामिल समिति के पदाधिकारी।

 Deoghar: श्री श्री शीतला पूजा समिति की बैठक माता मंदिर के प्रांगण में अनिल कुमार केसरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पिछले साल की आय-व्यय का ब्यौरा और अlगामी नगर कल्याण एव शांति हेतु नगर वार्षिक पूजा एव नगर कुमारी भोजन की तिथि 15 अप्रैल 2025 को होना निश्चित हुआ। बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत होकर समिति के सभी कार्य समिति एव पदाधिकारियो को पूर्ववत रखने का  फैसला लिया। मौके पर अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद केसरी, उपाध्यक्ष हनुमान प्रसाद केसरी, जितेश राजपाल, रवि केसरी, अनुप बरनवाल, दयाशंकर केसरी ,दिवाकर गुप्ता  सचिव अनिल कुमार केसरी, सह-सचिव सर्व अमरनाथ दास, राजेश कुमार केसरी, सिद्धार्थ केसरी ,संजय कुमार वर्मा,कोषाध्यक्ष सुनील केसरी, सह-कोषाध्यक्ष प्रेमनाथ केसरी ,एव प्रवक्ता के रूप में  नरेश कुमार केसरी का मनोनयन हुआ l बैठक में समिति के  कर्मठ सदस्य विजय प्रसाद केसरी के आकस्मिक मृत्यु पर सदसों ने 2 मिनट का मौन रखा। बैठक में हनुमान प्रसाद केसरी, अनूप बरनवाल, अनिल कुमार केसरी, संजय कुमार वर्मा, नवीन कुमार केसरी, अनिल कुमार गुप्ता ,गोपाल वर्मा, विजय केसरी, अजीत कुमार सिंह, महेश कसेरा ,चंदू केसरी ,संतोष केसरी आशीष केशरी, नरेश कुमार केशरी सहित भारी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित थे।

Deoghar: Shitla Mata worship on April 15 for the welfare of the city



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने