GA4-314340326 Deoghar : जाम से मिलेगी मुक्ति, 10 अप्रैल से बाघमारा आईएसबीटी से बसों का होगा परिचालन

Deoghar : जाम से मिलेगी मुक्ति, 10 अप्रैल से बाघमारा आईएसबीटी से बसों का होगा परिचालन

* डीसी ने शहरी परिवहन व सुचारु यातायात व्यवस्था को लेकर लिया निर्णय
* एक साथ 150 बसों का होगा ठहराव, आधुनिक सुविधाओं से लैस है स्टैंड

आईएसबीटी को लेकर बैठक करते उपायुक्त विशाल सागर।
Deoghar : शहर का पुराना मीना बाजार स्थित प्राइवेट बस स्टैंड जल्द ही बाघमारा स्थित आईएसबीटी में शिफ्ट होना वाला है। दस अप्रैल से बाघमारा आईएसबीटी से सारे बसों का परिचालन होगा। डीसी विशाल सागर की अध्यक्षता में शुक्रवार को शहरी परिवहन व सुचारु यातायात व्यवस्था को लेकर हुई बैठक में उक्त निर्णय लिया गया। बैठक में एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग, नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, ट्रैफिक डीएसपी एवं संबंधित अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे। डीसी ने बताया कि आमजनों की सुविधा, सुरक्षा और सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर निर्णय लिया गया कि आगामी 10 अप्रैल से बाघमारा स्थित नए आईएसबीटी (बस स्टैंड) से सुचारू रूप से बसों के परिचालन सुनिश्चित करने का निर्देश नगर आयुक्त व जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया, ताकि आमजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

42 करोड़ से बना है नया बस स्टैंड, 20 एकड़ में फैला है

नया बस स्टैंड आमजनों की सुविधा और सुरक्षा के लिहाज से बनवाया गया है। 20 एकड़ में फैले इस बस टर्मिनल के निर्माण में लगभग 42 करोड़ खर्च हुए है। देवघर का यह बस टर्मिनल झारखंड का सबसे बड़ा टर्मिनल है, जहां एक साथ 150 बसों का ठहराव होगा। साथ ही कार, ऑटो, टोटो पार्किंग की विशेष सुविधा रहेगी। वाहनों की सर्विसिंग के लिए वर्कशॉप की भी सुविधा है। बस टर्मिनल में आमजनों की सुविधा के लिए लिफ्ट, एक्सीलेटर, वेटिंग रूम, शौचालय, स्नानागार, 85 दुकानें और फूड कोर्ट की भी व्यवस्था की गई है।

सुविधा : शहरवासियों को जाम से मिलेगी मुक्ति

वर्तमान में प्राइवेट बस स्टैंड शहर के बीचोंबीच है। इस कारण सुबह से लेकर शाम तक पुराना मीना बाजार चौक अक्सर जाम रहता है। इससे लोगों को काफी परेशानी होती है। बस स्टैंड के बाघमारा शिफ्ट हो जाने से शहरवासियों को जाम की समस्या से छुटकारा मिलेगा। क्योंकि सारी बसें शहर में प्रवेश नहीं करेगी।

परेशानी : यात्रियों पर पड़ेगा अतिरिक्त आर्थिक बोझ, सुरक्षा का भी खतरा

बोझ के साथ-साथ सुरक्षा का भी खतरा है। बाघमारा स्थित बस स्टैंड शहर से दूर है। स्टैंड के आवागमन में यात्रियों को 100-150 रुपये टोटो या ऑटो के किराया का अतिरिक्त बोझ बढ़ जाएगा। साथ ही रात में यात्रियों को बाघमारा आने-जाने में सुरक्षा का ख्रतरा बना रहेगा।
आईएसबीटी।





Deoghar: There will be relief from jam, buses will be operated from Baghmara ISBT from April 10

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने