![]() |
बैठक में बोलते डीसी विशाल सागर। |
Deoghar: डीसी विशाल सागर ने आमजनों के राजस्व संबंधी समस्याओं के समाधान की गति को बेहतर बनाने की दिशा में सभी अंचल कार्यालय में महीने के 15 तारीख को विशेष कैम्प आयोजित करने का निर्देश दिया है, ताकि आमजनों को कार्यालयों का चक्कर बार-बार न लगाना पड़े। साथ ही जिले के सभी प्रखण्डों व अंचल कार्यालयों में आमजनों के सुविधा के लिए वेटिंग रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। अंचल एवं प्रखंड कार्यालयों में आनेवाले लोगों की सुविधा के लिए विजिटर सिस्टम को डेवलप किया जाएगा, ताकि आने वाले लोगों की फरियाद व समस्याओं को पंजी में अंकित किया जा सके और टोकन सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित करें, जिससे कि आमजनों को सुविधा होगी और समस्याओं के निष्पादन में आमजनों को सुविधा होगी। डीसी ने कहा कि अंचल के वरीय प्रभारी पदाधिकारी वे अपने-अपने अंचल में प्रत्येक माह किन्हीं एक शिविर व कैम्प का रैण्डम बेसिस पर भौतिक निरीक्षण करेंगे तथा शिविरों में प्राप्त मामलों का संबंधित अंचल अधिकारी द्वारा त्वरित निष्पादन कराने हेतु अनुश्रवण करेंगे। साथ ही नियमित रूप से तत्संबंधी निष्पादन प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
Deoghar: Waiting room will be arranged for people in block and zonal offices: DC
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.