GA4-314340326 Deoghar : महिला कांग्रेस ने डीसी के नाम ज्ञापन अपर समाहर्ता को सौंपा

Deoghar : महिला कांग्रेस ने डीसी के नाम ज्ञापन अपर समाहर्ता को सौंपा

ज्ञापन देते महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष।
Deoghar :  महिला आरक्षण विधेयक अविलंब लागू करने तथा उसमें ओबीसी वर्ग की महिला को भी आरक्षण में शामिल करने से संबंधित डीसी के नाम एक ज्ञापन महिला कांग्रेस की ओर से अपर समाहर्ता हीरा कुमार को सौंपा गया। देवघर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष प्रमिला देवी के नेतृत्व में महिला कांग्रेस एवं इंटक नेताओं का एक शिष्टमंडल अपर समाहर्ता से मिला और महिला आरक्षण विधेयक से संबंधित देवघर उपायुक्त के नाम ज्ञापन उन्हें सौंपा। ज्ञापन देने वाले शिष्टमंडल में देवघर जिला इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा, झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार देवघर, जिला इंटक के उपाध्यक्ष गंगाधर रजक, देवघर जिला इंटक की महासचिव पूजा देवी,  मधुपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप नटराज, मधुपुर प्रखंड महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष नेहा राय, देवघर जिला महिला कांग्रेस की सचिव मुन्नी देवी एवं कांग्रेस नेता बबलू राय प्रमुख रूप से शामिल थे।


Deoghar: Women Congress handed over a memorandum in the name of DC to the Additional Collector



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने