GA4-314340326 Deoghar : तीर्थ पुरोहितों ने प्रेमानंदजी महाराज को बाबा बैद्यनाथ पर चढ़ा फूलों का नाग भेंट किया

Deoghar : तीर्थ पुरोहितों ने प्रेमानंदजी महाराज को बाबा बैद्यनाथ पर चढ़ा फूलों का नाग भेंट किया

प्रेमानंदजी को बाबा बैद्यानाथ पर चढ़ा नाग भेंट करते तीर्थ पुरोहित।

Deoghar :  देवघर के तीर्थ पुरोहित सूरज खवाड़े और अभिषेक मिश्र ने वृंदावन के राधाकेली कुंज आश्रम में जाकर देश के जाने-माने संत प्रेमानंद महाराज जी के दर्शन किए और उन्हें बाबा बैद्यनाथ के संध्या कालीन श्रृंगार पर चढ़ा नाग भेंट किया। इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महाराज जी को आशीर्वाद भी दिया। बाबा बैद्यनाथ पर अर्पित फूलों के नाग को पाकर प्रेमानंद जी काफी प्रसन्न हो गए और तीर्थ पुरोहितों के साथ हर-हर महादेव का जयकारा लगाने लगे। प्रेमानंज महाराज की ओर से दोनों तीर्थ पुरोहितों को चादर ओढ़ा कर सम्मानित भी किया गया।



Deoghar: The priests of the pilgrimage presented a snake made of flowers to Premanandji Maharaj, offered to Baba Baidyanath



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने