* पुरी की बैठक में सरदार पंडा को उनका अधिकार दिलाने की उठी मांग
 |
पुरी में सम्मेलन को संबोधित करते महासभा के पदाधिकारी। |
Deoghar: अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन जगन्नाथ पुरी में रविवार को संपन्न हो गया। दूसरे दिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं कार्यसमिति की बैठक में महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद दत्त द्वारी (देवघर) ने श्री बैद्यनाथ मंदिर के सरदार पंडा (महंथ) को वर्ष 2019 में श्राईन बोर्ड की बैठक में मंदिर के आंतरिक व्यवस्था संचालन करने के निर्णय को जोरदार तरीके उठाया गया। उन्होंने बताया कि छह वर्ष बीत चुके हैं, फिर भी इस ज्वलंत मुद्दे पर प्रशासन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस विषय पर झारखंड के मुख्यमंत्री और सह अध्यक्ष बैद्यनाथधाम, बासुकीनाथधाम, तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकरण को भी इस संदर्भ में पत्र व ज्ञापन सौंपा जा चुका है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे बैद्यनाथ आने वाले तीर्थ यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने इस गम्भीर विषय को महासभा के एजेंडे में शामिल करने का आग्रह किया तथा बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों समर्थन करने की मांग की। जिसपर उपस्थित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने प्रस्ताव का समर्थन किया और इस प्रमुख मुद्दे को एजेंडा में शामिल किया गया। उक्त विषय को गम्भीरता से लेते हुए बैठक की अध्यक्षता कर रहे महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकृष्ण तिवारी कहा कि यदि समयानुसार प्रशासन कार्रवाई नहीं करती तो महासभा के समस्त पदाधिकारी व सदस्य अपने तरीके से बैद्यनाथधाम में पहुंचकर इसका व्यापक विरोध प्रदर्शन करेगी। जिसकी नैतिक जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी। सम्मेलन में देवघर से पन्नालाल मिश्र, राजकुमार मिश्र, बबलूराज जजवाड़े एवं दो दर्जन से अधिक तीर्थपुरोहित शामिल हुए।
Deoghar: Tirtha Purohit Mahasabha will protest to get rights for Sardar Panda
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.