GA4-314340326 पांच पंचायत के 161 किसानों के बीच उन्नत किस्म के अदरख व ओल बीज का वितरण

पांच पंचायत के 161 किसानों के बीच उन्नत किस्म के अदरख व ओल बीज का वितरण

अदरख का वितरण करते राजेन्द्र शाही मुंडा
angara(ranchi)  अनगड़ा प्रखंड के पांच पंचायतों में शनिवार को 161 किसानों के बीच उन्न्त किस्म का अदरख व ओल बीज का वितरण किया गया। हेसातू पंचायत में 15 किसान को अदरख, 11 किसान को ओल, नवागढ़ पंचायत के 18 किसान को अदरख, 15 किसान को ओल, कुच्चू पंचायत के 34 किसान को अदरख, 20 किसान को ओल, सुरसू पंचायत के 29 किसान को अदरख, बीसा पंचायत के 15 किसान को अदरख व 4 किसान को ओल का बीज प्रदान किया गया। हेसातू पंचायत सचिवालय में बीज का वितरण मुख्य अतिथि जिप सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा, विशिष्ट अतिथि बीओसीडब्लू मेंबर पारसनाथ भोगता, विधायक प्रतिनिधि श्रवण कुमार मुंडा, मुखिया अनिता बारला, पंसस बबीता देवी, कांग्रेस नेता एतवा उरांव, ग्रामप्रधान निर्मल करमाली ने किया। मौके पर उद्यान मित्र दूतिलाल बेदिया ने अदरख व ओल लगाने के विधि, उसका उपचार, पटवन आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर अन्य स्थानों में आयोजित बीज वितरण कार्यक्रम में अनगडा़ प्रमुख दीपा उरांव, कुच्चू मुखिया सहदेव बेदिया, जेएलकेएम के केन्द्रीय सचिव बालेश्वर बेदिया, पूर्व पंसस पंचमी देवी, ‌वार्ड सदस्य सुनिता देवी, देवकी कुमारी, भुवनेश्वर शाही मुण्डा, सोनी कुमारी, सरिता देवी हेमन्ती देवी, नीतू देवी, बालो देवी, कमल देवी, दुखनी देवी आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने