![]() |
किसानों को अदरख का बीज प्रदान करते |
किसानों की आय दुगुना करने की कवायद को ले हुआ अदरख बीज का वितरण: राजेन्द्र शाही मुंडा
![]() |
राजेन्द्र शाही मुंडा ने बताया कि किसानों की आय दुगुनी करने के उददेश्य को लेकर अदरख बीज का वितरण किया जा रहा है। उद्यान मित्र अनगड़ा दुतिलाल बेदिया व उद्यान मित्र ओरमांझी भानू महतो ने बताया कि अप्रैल माह में किसान अदरख की रोपाई कर ले। अभी घर में अदरख को बालू से ढंककर रखे, इससे बीज में नमी बनी रहेगा। रोपाई से पहले बीच का उपचार कर ले। साथ ही अदरख के प्रत्येक बीस बीज के बीच एक बीज हल्दी का लगा दे। इससे उपज ठीक होगा। दो बोरा बीज को 25 डीसमिल जमीन में लगाया जाए। इस अवसर पर जिला सब्जी प्रसार कर्मचारी शोभा टोप्पो, पूर्व मुखिया मोतीराम मुंडा, विधायक प्रतिनिधि सिददिक अंसारी, शालिकराम मुंडा, आनंद मुंडा, सीरू उरांव, रामदयाल सिंह, रितुलाल लोहरा, दुतिलाल महतो, रमेश मुंडा, विजय सिंह, सविता टोप्पो आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.