GA4-314340326 FLNAT : रांची जिले के 2000 से अधिक केंद्रों पर 20,000 परीक्षार्थियों ने लिखी आकलन परीक्षा

FLNAT : रांची जिले के 2000 से अधिक केंद्रों पर 20,000 परीक्षार्थियों ने लिखी आकलन परीक्षा

* 15 वर्ष से अधिक उम्र के सभी असाक्षरों को साक्षर बनाने की पहल

एक सेंटर पर परीक्षार्थियों से बात करते डीएसई।

Ranchi : रांची जिले के दो हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों पर सोमवार को 20 हजार नवसाक्षरों ने बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक आकलन परीक्षा (FLNAT) लिखी। डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत नवसाक्षरों की वर्ष में दो बार क्रमशः मार्च और सितंबर में आयोजित की जाने वाली बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक आकलन परीक्षा (FLNAT), संपूर्ण रांची जिले के निर्धारित सभी सरकारी विद्यालयों सह चेतना केंद्रों पर ली गई। यह परीक्षा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षण संस्थान (NIOS) द्वारा ली जाती है। इसके माध्यम से 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी असाक्षरों को साक्षर बनाया जाता है।  जिन्होंने कभी औपचारिक स्कूली शिक्षा नहीं प्राप्त की हो तथा जिनके पास प्राप्त शिक्षा का कोई प्रमाण पत्र नहीं हो। इस आकलन परीक्षा के अंतर्गत तीन खंडो-पढ़ना, लिखना एवं संख्यात्मकता में 33%  उत्तीर्णानांक प्राप्त करने वालों को NIOS के द्वारा साक्षरता का प्रमाण पत्र दिया जाता है। इस प्रमाण पत्र का उपयोग करके वह सतत शिक्षा का अंग बन सकते हैं। नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में जन-जन साक्षर का नारा दिया गया है, तथा इसे राष्ट्रीय आंदोलन का रूप देने के लिए अनेक स्तर पर सफल क्रियान्वयन एवं प्रशासनिक नियंत्रण की व्यवस्था की गई है। जिसके आलोक में राज्य स्तर, जिला स्तर, प्रखंड स्तर, संकुल स्तर तथा विद्यालय स्तर की समितियां सक्रिय रहीं। डीएसई सह जिला नवभारत साक्षरता समिति रांची के सदस्य सचिव बादल राज और विभिन्न प्रखंडों के बीईईओ, बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी एवं शिक्षकों द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर परीक्षा का अनुश्रवण एवं अनुसमर्धन किया गया। आरडीडीई नीलम आयलिन टोप्पो ने भी जिले के कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।


FLNAT: 20,000 candidates wrote the assessment test at more than 2000 centers in Ranchi district



Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने