angara(ranchi) बीसा पंचायत के छोटकीगोडांग में इफको के द्वारा तरल नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी आधारित एक क्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। इसमें आसपास के 100 किसानों शामिल हुए। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राजेश कुमार के साथ इफको के प्रबंधक चंदन कुमार एवं सुशील कुमार, कुलदीप कुमार ने तरल नैनो यूरिया प्लस एवं नैनो डीएपी के लाभ तथा दानेदार डीएपी एवं यूरिया के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में चर्चा की। नैनो डीएपी से बीज, जड़ और कन्द उपचार के बारे में बताया गया। पारंपरिक दानेदार यूरिया एवं डीएपी से मिट्टी में होने वाले दुष्प्रभाव पर किसानों को जागरूक किया गया। डा राजेश कुमार ने जैविक खेती के संबंध में बताया कि इस प्रकार की खेती स्वास्थप्रद होती है। प्रगतिशील किसान शिवचरण बेदिया जी के खेत में नैनो डीएपी आधारित एक क्षेत्र प्रदर्शन रबी गेहूं में लगाकर इस उर्वरक के प्रभाव को किसानों को दिखाया।
एक टिप्पणी भेजें
please do not enter any spam link in the comment box.