GA4-314340326 क्रशर से निकलने वाले जहरीले डस्ट व धूलकण से बंजर हो गया खेत व आम बागवानी

क्रशर से निकलने वाले जहरीले डस्ट व धूलकण से बंजर हो गया खेत व आम बागवानी

 

angara(ranchi) क्रशर से निकलने वाला जहरीले डस्ट व धूल से सिकिदिरी थाना क्षेत्र के सुरसू व कुच्चू पंचायत के सीमावर्ती क्षेत्र के जोड़ाहैरला में दस एकड़ से अधिक खेती व बागवानी की भूमि बंजर हो गई। इसमें से छह एकड़ भूमि में मोहन बेदिया, बिरसाय बेदिया, सुखना बेदिया, समथ कुमार बेदिया, महेश बेदिया का आम बागवानी पूरी तरह से खत्म हो गया। आम के पौधों के जड़ व पत्तों में जहरीला डस्ट व धूल जमा हो गया। इससें बागवानी का अधिकांश पौध खत्म हो गया। इस मामले को लेकर जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड झारखंड सरकार के सचिव व रांची डीसी को ज्ञापन सौंपकर अवैध रूप से चलाए जा रहे क्रशर संचालकों के खिलाफ कारवाई व बंजर हुए भूखंड का मुआवजा देने की मांग की है। 

अवैध क्रशर चला रहे है रजनीश सिंह, मुन्ना साहू व अन्य, कारवाई हो: राजेन्द्र शाही मुंडा

पत्र में कहा गया कि जोड़ाहैरला में रजनीश सिंह व मुन्ना साहू सहित तीन क्रशर अवैध रूप से चलाया जा रहा है। तीनों प्लांट के द्वारा प्रतिदिन बड़े पैमाने पर हजारों टन अवैध कीमती पत्थर का उत्खनन किया जाता है। पत्थर उत्खनन के दौरान बड़े पैमाने पर अवैध ब्लाटिंग की जाती है। इससे आसपास के कई घरों में दरार हो रही है। गांव का भू-संरचना प्रभावित हो रहा है। पत्थर ब्लास्टिंग व पिसाई के दौरान निकलनेवाले जहरीले डस्ट व धूल से आसपास का दस एकड़ से अधिक भूखंड बंजर हो गया है। इस भूखंड में अब किसी प्रकार का खेती नही हो रहा है। किसानों को लगातार नुकसान हो रहा है। आसपास के इलाके का पर्यावरण भी प्रदूषित हो गया है। साथ ही क्रशर से निकलनेवाली जहरीली डस्ट के कारण गांव के अनेक लोग गंभीर बिमारी से ग्रसित हो गये है। राजेन्द्र शाही मुंडा ने कहा कि कानूनी कारवाई करते हुए अवैध क्रशर को बंद किया जाए व बंजर हो चुके भूखंड का मुआवजा दिया जाए। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने