GA4-314340326 सालहन पतरा जंगल में लगी आग, ढाई एकड़ में लगी सरसों की फसल जला, सैकडों पेड़ झुलसे

सालहन पतरा जंगल में लगी आग, ढाई एकड़ में लगी सरसों की फसल जला, सैकडों पेड़ झुलसे

angara(ranchi)  सालहन पतरा जंगल में आगलगी से काफी संख्या में पौधे झुलस गए। साथ ही पतरा के किनारे सालहन निवासी प्रकाश चौधरी की ढाई एकड़ भूमि में लगी सरसों की खेती जलकर नष्ट हो गई। प्रकाश चौधरी को काफी नुकसान हुआ। इधर जैसे ही गांव के लोगों को पतरा जंगल में आग लगने की सूचना मिली सभी आग बुझाने पहुंचे। काफ मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझानेवालों का नेतृत्व कर रहे बसंत चौधरी ने बताया कि शरारती तत्वों ने सालहन पतरा में आग लगा दिया था। आग तेजी से फैल रहा था। बसंत चौधरी ने सरकार से प्रकाश चौधरी के हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग की। आग बुझाने वालों में लखीराम महतो, आनंद महतो, अमर महतो, निखिल महतो, प्रकाश महतो, वार्ड सदस्य उर्मिला देवी, सबिता देवी, सुनीता देवी, इन्द्रनाथ महतो, सुरेश महतो, अमित महतो आदि का योगदान रहा। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

और नया पुराने